*दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने सोलन में निकाली भव्य मंगल कलश यात्रा*


सोलन मदन शर्मा 17 दिसंबर
18 से 24 दिसम्बर तक दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्री राम कथा का भव्य आयोजन शर्मा कॉम्प्लेक्स,जोनाजी रोड़,सोलन में होने जा रहा है जिसका समय दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा।कथा के उपलक्ष्य में आज विशाल मंगल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा से पहले संजय अग्रवाल (साईं संजीवनी हॉस्पिटल),सुनील सूद और एडवोकेट देश गौतम ने पूजन किया। कलश यात्रा का शुभारम्भ सोलन मेयर ऊषा शर्मा,डिप्टी मेयर मीरा आनन्द, साध्वी गार्गी भारती, साध्वी गुरुगीता भारती और साध्वी कंचन मुक्ता भारती ने भगवा ध्वज लहराकर किया।यात्रा में सैकड़ों सौभाग्यवती माताओं बहनों ने मंगल कलश को धारण कर हिस्सा लिया।कलश यात्रा में युवा भाई बहन भी शामिल हुए जो हाथों में नशा न करें,पर्यावरण संरक्षण,महिला सशक्तिकरण,गो सेवा आदि सन्देश देते हुए स्लोगन लेकर चल रहे थे।सनातन धर्म के जयकारों से सारा वातावरण राममय हो गया।
गंज बाज़ार,अपर बाज़ार और मॉल रोड़ पर श्रद्धालु परिवारों द्वारा कलश यात्रा का अभिनंदन पुष्प वर्षा और प्रभु भगतों को प्रसाद वितरण कर किया।
स्वामी धीरानंद जी ने बताया कि सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए संस्थान पूरे विश्व में ऐसे कार्यकर्म आयोजित करता रहता है। स्वामी जी ने कहा कि हमें सनातनी होने पर गर्व करना चाहिए और हमेशा ही सनातन धर्म का प्रचार करते रहना चाहिए।
कलश यात्रा में प्रान्त धार्मिक प्रमुख राष्ट्रीय सेवा समिति ऊषा शर्मा,साध्वी कंचन भारती, साध्वी श्वेता भारती,राजकुमार,अवमिंदर देव आनन्द गौतम और कृष्णा वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।