पुलिस की वर्दी पहनकर महिला ने यू ट्यूब पर डाला आपत्तिजनक वीडियो, फिर पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

हल्द्वानी। कालाढूंगी की एक महिला ने अमेजान से उत्तराखंड पुलिस की वर्दी मंगवाई और उसे पहन कर यू ट्यूब और इंस्टाग्राम के लिए आपत्तिजनक वीडियो तैयार करके पोस्ट कर दिए। पुलिस को जानकारी मिली तो महिला को तुरंत थाने में तलब किया गया। और वीडियो डिलीट कराने के अलावा महिला अपने कृत्य के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मंगवाई गई।

Advertisement

दरअसल नैनीताल पुलिस के सोशल मीडिया सेल को जानकारी मिली थी कि कालाढूंगी की एक महिला ने उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर आपत्तिजनक कंटेट यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। इस जानकारी पर महिला को कालाढूंगी थाने में तलब किया गया और उससे यू ट्यूब और इंस्टाग्राम पर डाले गए वीडियोज को डिलीट करवाया गया। महिला ने बताया कि उसने उत्तराखंड पुलिसकी वर्दी व स्टार आदि अमेजान से मंगवाए थे। ऐसे वीडियो जारी करने केपीछे उसका आशय जल्द फेमस होना और पैसा कमाना था, लेकिन यहीं उसके लिए मुसीबत साबित हुआ।

नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के अनुसार सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए गलत कंटेंट और अनुचित तरीकों का सहारा लेने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। नैनीताल पुलिस की सोशल मीडिया सेल पूरी तरह सतर्क है और ऐसे गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है।

महिला द्वारा उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अश्लील शब्दों के साथ वीडियो बनाकर डाले गए थे। महिला के खिलाफ कालाढूंगी पुलिसथाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसएसपी नैनीताल की आम जनता से अपील
कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में शामिल न हो, जिससे पुलिस विभाग या किसी अन्य सरकारी संस्था की छवि धूमिल हो। ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000