सोलन न्यूज : सोलन में टीबी उन्मूलन के लिए रवाना किया निक्षय वाहन


सोलन। क्षय रोग मुक्त अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय सघन अभियान का शुभारंभ पर आज उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा एवं जिला परिषद के अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर निक्षय वाहन को रवाना किया ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित रंजन ने यह जानकारी दी कि इस अभियान के तहत जिला सोलन को क्षय रोग मुक्त बनाने के उद्देश्य से ऐसे 1 लाख 43614 लोगों की मैपिंग की गई है जो उच्च जोखिम श्रेणी में है। यह अभियान 100 दिन तक चलेगा जिसमें जन भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आगे जानकारी दी कि इस अभियान के तहत जिला खंड एवं पंचायत स्तर पर निक्षय शिविर का आयोजन किया जाएगा जो ग्रामीण स्तर पर लोगों को क्षय रोग के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ टेस्टिंग भी करेंगे। इस अभियान के तहत एक्स-रे मशीन गाड़ी एवं अन्य आवश्यक उपकरणों को उपलब्ध करवाया जाएगा। जनप्रतिनिधियों एवं प्रभावशाली नेताओं के सहयोग से निक्षय शिविर को सफल बनाने की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कार्य स्थलों पर निश्छय शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इस अभियान के तहत आशा वर्कर जिन लोगों की मैपिंग की गई है जो उच्च जोखिम श्रेणी में आते हैं उन्हें घरों में जाकर टीवी के लक्षणों की पहचान करेगी और लक्षण पाए जाने पर जांच एवं उपचार की व्यवस्था निश्चित की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस अवसर पर जानकारी दी की निश्क्षय पोषण योजना के तहत टीवी रोगियों को उनके उपचार की पूरी अवधि के दौरान पोषण सहायता के रूप में एक हजार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षय रोग का इलाज संभव है क्षय रोगियों को उपचार के लिए निशुल्क दवाइयां प्रदान की जाती है।