सोलन ब्रेकिंग : ढाबा मालिक के दो हमलावर गिरफ्तार, हरियाणा के हैं रहने वाले

सोलन। धर्मपुर पुलिस ने लगभग चार महीने पहले सनवारा में एक ढाबे पर खाना खाने आए तीन युवकों द्वारा ढाबा मालिक पर जान लेवा हमला करने के दो आरोपियों को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा।

Advertisement

सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इसी वर्ष 8 अगस्त यूपी के बिजनौर के नजीबाबाद के सादातगांव निवासी सोलंकी ने पुलिस थाना धर्मपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि जब वह रात के समय किसान ढाबा सनवारा में अपनी ड्यूटी पर मौजूद था। ढाबा में कुछ लोग खाना खा रहे थे तो इसी दौरान रात को करीब 1.15 बजे तीन व्यक्ति ढाबे में आये।

जिन्होंने चिकन का रेट पूछा जिस पर इसने उन लोगों को चिकन का रेट 350 रुपये प्रति किलो बताया। उसके उपरान्त तीनों व्यक्ति इससे व ढाबे की मालकिन से बहसबाजी करने लगे।

बहसबाजी का शोर सुनकर ढाबा मालिक भी वहां पर आ गये उसी समय इन तीनों व्यक्तियों ने अपनी कार से डण्डे निकालकर उन पर हमला बोल दिया। इस मारपीट के दौरान एक व्यक्ति ने ढाबा मालिक के सिर पर डण्डों से वार किये जिससे ढाबा मालिक के सिर पर काफी चोटें आई। मारपीट करने वाले तीनों आरोपी मौके से अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गये ।

जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मेडिकल जांच दौरान ढाबा मालिक को लगी चोटों को चिकित्सकों ने काफी गम्भीर व जानलेवा माना। जिस पर उक्त मामले में जानलेवा मुकदमे में भारतीय न्याय संहिता की धारा की धारा 109 भी तरमीम कर दी गई।

इसके बाद से पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिया। आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये बार-बार ठिकाने बदल रहे थे। अंतत: पुलिस ने कल यानी 1दिसंबर को दो आरोपी अंबाला के नारायणगढ़ के दिलीप दुर्गा कालोनी निवासी 31 वर्षीय आशीष व नारायणगढ़ के ही भुरांवाला निवासी 25 वर्षीय अंकुश सैनी को नारायणगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी के अनुसार दोनों आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000