Himachal: पांगी में कड़ाके की ठंड में हक के लिए संघर्ष जारी, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

जनजातीय क्षेत्र पांगी में कड़ाके की ठंड में मांगों को लेकर जनप्रतिनिधि आरसी कार्यालय के बाहर अनशन पर डटे हुए हैं। शुक्रवार को पांचवें दिन भी अनशन जारी रहा। हैरानी इस बात की है कि अब तक प्रदेश सरकार की ओर से कोई नुमाइंदा मौके पर नहीं पहुंचा। इससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश बढ़ रहा है। शुक्रवार को पांगी घाटी की विभिन्न पंचायतों के महिला मंडलों ने अनशन स्थल पर पहुंचकर दोनों सदस्यों का समर्थन किया। वहीं प्रदेश महिला मंडलों का कहना है कि जब तक प्रदेश कांग्रेस सरकार पांगी घाटी की मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं करेगी तब तक क्षेत्र के लोग घाटी में प्रदेश सरकार का विरोध करते रहेंगे। लोगों ने काले झंडे लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

Advertisement

ये हैं मुख्य मांगें
जनप्रतिनिधियों ने बिजली के अघोषित कट में सुधार, पेयजल, राशन वितरण में हो रही अनियमिताओं की जांच, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में खाली पदों को भरना, बालन इमारती लकड़ी की दरें सस्ती करना, जल शक्ति विभाग द्वारा निर्मित कूहलों की जांच व सड़कों की दशा सुधारना और पैरामेडिकल स्टाफ के पदों को भरना आदि मांगें उठाईं। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बीएसएनएल के तैयार टावरों को चालू न करने से लोगों को दूरभाष से बात करने में दिक्कतें आ रही हैं, पांगी में राशन वितरण का टैंडर न किए जाने से अधिकतर लोगों को राशन नहीं मिल रहा है।

Advertisement

क्या कहते हैं आरसी पांगी
आवासीय आयुक्त रमन घरसंघी ने बताया कि प्रशासन के स्तर पर कुछ समस्याओं का समाधान कर दिया गया है। इसके अलावा एचआरटीसी की नई बसों को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम के एमडी से बात करने के बाद घाटी के लिए 7 नई बसों की डिमांड की हुई है। 2 बसें पांगी के लिए आरएम केलांग की ओर से भेज दी गई हैं जोकि 2 दिनों के भीतर पहुंच जाएंगी। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने अपने शिमला दौरे के दौरान जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी को भी इन समस्याओं से अवगत करवाया है। मंत्री ने घाटी की इन समस्याओं का तुरंत समाधान करने के आदेश दिए हुए हैं।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000