Kangra: नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कैंटर और घर से पकड़ा शराब का जखीरा


नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नूरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में अवैध रूप से रखी शराब की 91 पेटियां बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार पहले मामले में रैहन पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोलवां न्यू बस्ती रोड के पास स्थित जंगल से खड़े एक कैंटर वाहन (एचपी 37जे-0902) से 79 पेटी देसी शराब बरामद की और मामला दर्ज कर लिया।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न के अनुसार पुलिस टीम को गश्त के दौरान सुबह करीब 4 बजे एक कैंटर में शराब होने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर दबिश तो वहां पर एक कैंटर को खड़ा पाया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से देसी शराब की 79 पेटियां बरामद हुईं। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही चालक मौके से फरार हो चुका था। पुलिस ने शराब और वाहन को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं कुछ ही घंटों के अंदर रैहन पुलिस थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वरोह में एक घर से 11 पेटी देश शराब व एक पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने अवैध रूप से शराब रखने के जुर्म में मामला दर्ज कर लिया है तथा अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी ने दोनों मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस का अभियान नशे के खिलाफ लगातार जारी रहेगा और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वे इस अभियान में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी देने पर उनका नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।