देहरादून ब्रेकिंग : नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म


देहरादून। यहां के एक नामी शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर रही साउथ अफ्रीकी देश लेसाथो की रहने वाली एक युवती के साथ इसी संस्थान में पढ़ने वाले सूडान निवासी एक छात्र ने दुष्कर्म कर दिया।
पीड़िता ने दिल्ली के कश्मीरीगेट पुलिस थाने में संपर्क करके जीरो एफआईआर दर्ज कराई। यहां से दिल्ली पुलिस ने मामला देहरादून पुलिस को रेफर किया गया। देहरादून के क्लेमंटाउन थाने में मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया है कि वह 30 अगस्त 22 को भारत पहुंची थी। यहां आने के बाद से वह देहरादून के एक नामी निजी शिक्षण संस्थान से बीकॉम की पढ़ाई कर रही है।
यहां उसकी मुलाकात दक्षिण सूडान के रहने वाले मूसा नामक युवक से हुई। जो इसी संस्थान से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। सोामवार को एक पार्टी के के बाद जब वह सो रही थी तब मूसा ने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए।
पीड़िता का कहना है कि अगली सुबह उसे दिल्ली जाना था और उसके बाद वहीं से चंडीगढ़ जाना था इसलिए वह देहरादून पुलिस को घटनाक्रम की शिकायत नहीं दे सकी।
इस जानकारी के मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने युवती को ट्रेस कर उसके बयान दर्ज किए और उसका मेडिकल परीक्षण कराने की कार्रवाई पूरी की। दिल्ली की कश्मीरीगेट पुलिस ने जीरो एफआईआर को देहरादून पुलिस को भेजा।
देहरादून के क्लेमंटाउन थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।