शिमला न्यूज : छठी बार जमानत याचिका खारिज हुई वन निगम के फर्जी डीएम की

शिमला। प्रदेश की राजधानी शिमला में वन निगम का डीएम बनकर युवाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक ठगी का शिकार हुए छह युवाओं की जानकारी पुलिस के पास पहुंची है। आरोपी ने ठगी से जुटाए गए धन से एक कार भी खरीदी। उसके बैंक खाते से 22 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। पुलसि की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है महाठग के कारनामों से पर्दे भी उठते जा रहे हैं।

Advertisement

जांच में सामने आया है कि आरोपी खुद को युवाओं के सामने वन निगम के डीएम के रूप में पेश करता था। इसी तरह से उसने सचिवालय के उच्च अधिकारियों से जान पहचान का हवाला देकर 6 युवाओं से लाखों रुपये की राशि भी ऐंठी। इसी वर्ष 14 मई को उपमंडल रोहड़ू के रहने वाले दो भाईयों निशांत और रितिक के साथ वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया था।

Advertisement

जांच आगे बढ़ी तो मामले में सुशांत, संजीव, भूपेंद्र और पुरुषोत्तम से भी ठगी की बात सामने आई। पुलिस के मुताबिक आरोपी किन्नौर के निचार का रहने वाले दलीप सिंह नेगी ने सह-आरोपी रितेश के साथ आपराधिक षडयंत्र रचकर इन युवाओं से ठगी की। खुद को डीएम बताकर जाली दस्तावेज तैयार करने के लिए आरोपी ने अपने मोबाइल फोन और लेपटॉप तथा प्रिंटर का इस्तेमाल किया और वह उन दस्तावेजों को व्हाट्सएप के माध्यम से अपने सह-आरोपी रितेश के साइबर कैफे पर भेजता था।

Advertisement

सह-आरोपी रितेश इन दस्तावेजों पर वन विभाग का लोगों लगाकर उन्हें इंटरनेट से डाउनलोड करता था और आधार कार्ड पर नाम भी बदल देता था। जाली ज्वाइनिंग लेटर और एनसीसी सर्टिफिकेट तैयार कर जारी किए जाते थे। इसके बाद आरोपी दलीप सिंह फॉरेस्ट गार्ड के फर्जी नियुक्ति पत्र युवाओं को थमा देता था। इसकी एवज में आरोपी और सह-आरोपी रितेश को गूगल-पे के माध्यम से पैसे की अदायगी करता था।

Advertisement

पुलिस ने आरोपी दलीप सिंह नेगी की कॉल डिटेल और उसके सह-आरोपी के बैंक खातों का विवरण प्राप्त किया। इस मामले की शिकायत पीड़ित भाइयों ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर की थी। इसमें बताया था कि 2024 में मार्च में आरोपी दलीप नेगी चिड़गांव के युवक निशांत के संपर्क में आया। निशांत सरकारी नौकरी की तलाश में था। आरोपी ने निशांत को वन विभाग में नौकरी दिलवाने की बात कही। इसके बाद आरोपी ने निशांत से पैसे ऐंठने शुरू किए। निशांत का जाली एनसीसी कैडेट्स का प्रमाण पत्र और नियुक्ति पत्र बनवाया और 15 मई को ज्वाइनिंग करने के लिए कहा। एक महीने में आरोपी ने निशांत से 8.63 लाख रुपये ऐंठे जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित निशांत के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी।

Advertisement

जिला अदालत ने वन विभाग में नौकरी के नाम पर ठगी के मामले में आरोपी दलीप सिंह नेगी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। विशेष न्यायाधीश (सीबीआई) ने याचिकाकर्ता दलीप सिंह नेगी को जमानत पर रिहा करने से इन्कार किया है। न्यायाधीश ने टिप्पणी की कि आरोप-पत्र दाखिल करने की परिस्थिति बदल गई है इसलिए यह आवेदन खारिज करने योग्य है। बहस के बाद याचिका को खारिज कर दिया गया। आरोपी की जमानत याचिका छठी बार खारिज की है। छह महीने से आरोपी कैथू जेल में न्यायिक हिरासत में है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000