खेल : चिन्नास्वामी में किवी बल्लेबाजों ने की भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई, 402 रन बनाकर ऑलआउट न्यूजीलैंड टीम

बेंगलुरु। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने कमाल की बल्लेबाजी की। पहली पारी में जहां, भारत 46 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई, जबकि कीवी टीम पहली पारी में 402 रन का स्कोर बनाकर पवेलियन लौटी है। भारतीय गेंदबाज चिन्नास्वामी में एक बार फिर पुछल्ले बल्लेबाजों के विकेट के लिए सघर्ष करते नजर आए।

Advertisement

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बेंगलुरु टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी की। पहली पारी में कीवी टीम 402 रन बनाकर ऑलआउट हुई। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने 134 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।

Advertisement

वहीं, सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे 91 और टिम साउथी 65 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। भारत ने शुरुआती विकेट्स तो निकाल लिए थे, लेकिन फिर 7वें विकेट के लिए डेवॉन कॉन्वे और टिम साउथी के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसने न्यूजीलैंड के स्कोर को इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement

कई बार देखा गया है कि भारतीय गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों का विकेट तो निकाल लेते हैं, लेकिन फिर पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने में संघर्ष करते हैं। बेंगलुरु टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही हुआ. विकेटों की बात करें, तो कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद सिराज के खाते में 2 विकेट आए. जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिए।

Advertisement

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए चिन्नास्वामी स्टेडियम में शतक लगा दिया है। उन्होंने सिर्फ 124 गेंदों में ये कमाल किया. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के देखने को मिले। हालांकि, ये गौर करने वाली बात है कि चिन्नास्वामी की इसी पिच पर पहली पारी में पूरी भारतीय टीम 46 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी, जबकि रचिन रविंद्र ने शतक लगा दिया है। आपको बता दें, 24 वर्षीय रचिन की ये दूसरी टेस्ट सेंचुरी है।

Advertisement

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे बेंगलुरु टेस्ट मैच में कीवी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है। इसी के साथ वह 2012 में रॉस टेलर के बाद भारतीय सरजमीं पर टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रचिन रविंद्र ने तेज बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाज कोशिश करते रहे, लेकिन उनका विकेट नहीं ले पाए।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है। उन्होंने सिर्फ 124 गेंदों में ये कमाल किया। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के देखने को मिले। हालांकि, ये गौर करने वाली बात है कि चिन्नास्वामी की इसी पिच पर पहली पारी में पूरी भारतीय टीम 46 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी, जबकि रचिन रविंद्र ने शतक लगा दिया है। आपको बता दें, 24 वर्षीय रचिन की ये दूसरी टेस्ट सेंचुरी है।

रचिन रविंद्र ने शतक लगाकर एक बड़ा कारनामा कर दिया है। वह भारतीय सरजमीं पर 12 साल बाद सेंचुरी लगाने वाले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड की ओर से भारत में पिछला शतक रॉस टेलर ने 2012 में बनाया था, जब वह 113 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। दोनों ही शतकों में कॉमन बात ये है कि टेलर ने भी चिन्नास्वामी में ही शतक लगाया था और अब रचिन रविंद्र ने भी इसी मैदान पर सेंचुरी पूरी की है।

भारत को पहली पारी में 46 पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड की टीम लगातार शानदार बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रही है। कीवी टीम की ओर से रचिन रविंद्र ने शतक लगाया है और डेवॉन कॉन्वे भी 91 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, 7वें विकेट के लिए रचिन रविंद्र और टिम साउथी के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। तीसरे दिन के लंच तक न्यूजीलैंड का स्कोर 345/7 रनों का रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000