मंडी न्यूज: 3 भाइयों के स्लेटपोश मकान में लगी आग:लाखों में सामान जलकर राख; रात में घर में ही सो रहा था परिवार

मंडी। मंडी जिला की निहरी तहसील की ग्राम पंचायत पौड़ाकोठी के मशेरन गांव में तीन भाइयों का स्लेटपोश मकान जलकर राख हो गया। यह घटना आधी रात को पेश आई। जब तक आग पर काबू पाया जाता उस समय तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। मकान में आग लगने से तीनों भाइयों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग द्वारा आग से हुए नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है।

Advertisement

16 कमरों का पूरा मकान जलकर राख
जानकारी के अनुसार पौड़ाकोठी के मशेरन गांव में उस समय आग भड़क गई जब पूरा परिवार घर पर सो रहा था, जैसे ही परिवार के एक सदस्य को आग लगने का पता लगा तो उन्होंने तुरंत सभी सदस्यों को घर से बाहर निकलने को कहा। घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, उस समय तक 16 कमरों का पूरा मकान जलकर राख हो चुका था। मकान में इंद्र देव, रघु नाथ और रमेश कुमार का परिवार रहता था। घटना के बाद परिवार के लोगों के पास सिर्फ तन पर ओढ़ने के लिए पकड़े बचे हैं और सब कुछ जलकर राख हो चुका है। बताया जा रहा है कि तीनों भाई मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे अब आगजनी की घटना से इन पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। सूचना मिलते ही विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आकलन लगाने में जुट गई है। और पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

पुलिस टीम और स्थानीय प्रशासन कर रहा मामले की जांच
रेड क्रॉस सोसाइटी मंडी के सोशल इमरजेंसी रिस्पांस वालंटियर दिले राम ने बताया की रात करीब 12 के आसपास मकान में आग लगी जिस कारण पूरा मकान जल कर राख हो चुका है। दिले राम ने बताया की मकान में 16 कमरे थे और 16 सदस्य रहते थे। उन्होंने बताया की आगनिक की घटना से परिवार का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है जिसका आकलन विभाग द्वारा लगाया जा रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया की पुलिस टीम और स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000