1 करोड़ रू से ज़्यादा की रकम का फ्राड आया सामने, आरोपी अपने को डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स बताता था

Solan: Madan sharma

Advertisement

मार्च महीने में एक शिकायतपत्र पुलिस को थाना कसौली पर प्राप्त हुआ था । इस शिकायतपत्र के माध्यम से दिल्ली निवासी श्री अमन मेहता व श्री कश्मीरी लाल अध्यक्ष Giverney Inovex Pvt. Ltd. India ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि प्रधानमन्त्री कार्यालय के कुछ अधिकारियों के अधिकारिक लेटर हैड से पत्र जारी करके व जाली हस्ताक्षर करके Giverney Inovex Pvt. Ltd. India कम्पनी प्रबन्धन से कम्पनी को फायदा पहुंचाने / संचालन के नाम पर लाखों रू० ऐंठ लिये । जबकि छानबीन करने पर पाया गया कि प्रधानमन्त्री कार्यालय से इस प्रकार के कोई भी पत्र उक्त कम्पनी को जारी न किये गये हैं । छानबीन पर यह भी पाया गया था कि इस सारी जालसाजी में कसौली निवासी जितेन्द्र कुमार चन्देल भी शामिल था, जिसने प्रधानमन्त्री कार्यालय के अधिकारियों के नाम से झुठे हस्ताक्षर करके उपरोक्त जाली पत्र जारी किये थे । इस शिकायतपत्र पर पुलिस थाना कसौली में दिनांक 21-03-2024 को धोखाधड़ी की 419, 420, 467, 468, 471 IPC धाराओं में मामला दर्ज किया गया था । अन्वेषण के दौरान इस अभियोग के नामजद आरोपी *जितेन्द्र कुमार गांव मशोबरा तहसील कसौली निवासी नामक व्यक्ति को शामिल अन्वेषण किया गया । अन्वेषण के दौरान उपरोक्त आरोपी के मोबाईल फोन, कम्पयुटर तथा अन्य दस्तावेजों का विश्लेषण / परीक्षण करने पर पाया गया कि *आरोपी जितेन्द्र कुमार चन्देल स्वंय को आयकर विभाग का Deputy Commissioner होना बतलाता था । वह विभिन्न विभागों / बैकों आदि से ई-मेल व अन्य माध्यमों से पत्राचार करके उन्हें धोखाधड़ी की नीयत से अपना झुठा परिचय Deputy Commissioner, Income Tax Department देकर अनुचित लाभ हासिल करता था* । उपरोक्त साक्ष्यों के आधार पर *दिनांक 12-08-2024 को थाना कसौली की टीम द्वारा आरोपी जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व० श्री देवी चन्द निवासी गांव मशोबरा डा०खा० व तह० कसौली जिला सोलन हि०प्र० उम्र 38 वर्ष को गिरफतार किया गया है*। अन्वेषण के दौरान पाया गया है कि *आरोपी जितेन्द्र कुमार चन्देल ने ही प्रधानमन्त्री कार्यालय दिल्ली के नाम से जाली दस्तावेज तैयार करके Giverney Inovex Pvt. Ltd. India कम्पनी के अध्यक्ष श्री कश्मीरी लाल से कम्पनी को फायदा पहुंचाने / संचालन के नाम पर लाखों रू० ऐंठ लिये । इसके अतिरिक्त इस आरोपी ने अपना बतौर Deputy Director प्रर्वतन निदेशालय का जाली वेतन प्रमाणपत्र तैयार करके देना बैंक से कार लोन भी हासिल किया है* । आरोपी को आज दिनांक 13-08-2024 को माननीय अदालत में पेश किया जा रहा है । आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । अभियोग का अन्वेषण जारी है । *अभी तक की जाँच में फ्रॉड में संलिप्त राशि 1 करोड़ रू से ज़्यादा है।*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000