बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीब बिंदल ने किया आगामी कार्यक्रमों का शेड्यूल जारी

26 जुलाई को कारगिल दिवस, 1 से 15 अगस्त एक पेड़ मां के नाम, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस, 15 अगस्त 30 अगस्त तक ड्रग्स से मुक्ति जन जागरण अभियान, 17, 18 व 19 अगस्त को रक्षा बंधन के पावन दिवस पर सामजिक समरसता दिवस

Advertisement

शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक ऊना में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस बैठक में 750 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रदेश के प्रत्येक जिला, मण्डल से पदाधिकारियों ने इसमें शिरकत की और एक स्वर में नरेन्द्र मोदी को देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी और हिमाचल प्रदेश में 4 लोकसभा सीटे, एक राज्यसभा सीट, 3 विधानसभा सीटे जीतने पर प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया और भाजपा कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि 26 जुलाई को भाजपा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में 68 विधानसभा क्षेत्रों में विजय दिवस मनाएगी और वीर सैनिकों को, बलिदानियों को, नमन करेगी। भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सम्पन्न होगा। 1 अगस्त से 15 अगस्त तक भाजपा एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाएगी जिसमें हर पोलिंग बूथ पर 50 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रकार 7990 पोलिंग बूथों पर 4 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जाएगा। 14 अगस्त 1947 को देश का विभाजन हुआ। लाखों लोग बेघर हुए, शरणार्थी बने, हजारों-हजारों लोगों का कत्लेआम हुआ, पाकिस्तान से लाशों की भरी हुई ट्रेन भारत पहुंची, उस दुखदायी दिन को देश की युवा पीढ़ी को बताया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी ने एक स्वर से यह निर्णय लिया कि हिमाचल प्रदेश में ड्रग्स से मुक्ति हेतु जनजागरण अभियान चलाएंगे। 15 अगस्त 30 अगस्त तक ड्रग्स से मुक्ति जन जागरण अभियान का पहला चरण होगा। भाजपा के पूरे सदन ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि हिमाचल प्रदेश के दूर-दराज के इलाके तक ड्रग्स की/चिट्टे की चपेट में आ चुके है। हजारों-हजारों युवा अपनी जवानी बर्बाद कर रहे हैं। हम सबको मिलकर प्रदेश में ड्रग्स से मुक्ति अभियान चलाना होगा। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा 17, 18 व 19 अगस्त को रक्षा बंधन के पावन दिवस पर सामजिक समरसता दिवस मनाएगी। बहने बस ड्राईवर, ट्रक ड्राईवर, टैक्सी ड्राईवर, पुलिस कर्मी, सैनिकों, पूर्व सैनिकों, सफाई कर्मी, मिस्त्री, पलम्बर, चर्मकार, इलैक्ट्रीशियन आदि भाईयों को रक्षा सूत्र बांधकर सम्मानित करेंगी और समरसता का संदेश देंगी।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि कार्यसमिति ने वर्तमान प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाली सरकार बताया, भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाली सरकार बताया, ड्रग्स माफिया, कबाड़ माफिया, खैर माफिया, वन माफिया और मित्रों को संरक्षण देने वाली सरकार बताया। भाजपा के सदन ने सुखविन्द्र सिंह सुक्खू सरकार से कहा कि वे प्रदेश की जनता को तंग करना बंद करें, संस्थानों को बंद करना बंद करें, स्कूलों को, अस्पतालों को, दफ्तरों को जिन्हें कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया है उन्हेे पुनः खोलें। उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार की गलत नीतियों का लगातार पर्दाफाश करती रहेगी।
[7/21, 12:19 PM] Karan Nanda: कांग्रेस की सरकार कितनी गंभीर, गंभीरता पर खड़े हो रहे अनेकों सवाल : कटवाल

Advertisement

ऊना, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल ने कहा कांग्रेस की सरकार कितनी गंभीर, गंभीरता पर खड़े हो रहे अनेकों सवाल। कांग्रेस सरकार की हवा तो निकल ही चुकी है, जल्द वेंटिलेटर पर होगी।
उन्होंने कहा कि खराब आर्थिक स्थिति के बावजूद रिसोर्स मोबलाइजेशन के लिए सरकारी सिस्टम में कितनी गंभीरता है, यह इसके लिए बनाई कैबिनेट सब- कमेटी की नोटिफिकेशन से पता चलता है। यह नोटिफिकेशन 12 जुलाई, 2024 की है, जिसे 20 जुलाई, 2024 को राज्य सरकार की इलेक्ट्रॉनिक गजट पर नोटिफाई किया गया, लेकिन इस नोटिफिकेशन में सब-कमेटी को रिपोर्ट देने के लिए 15 जुलाई, 2024 का समय दिया गया है। यानी इलेक्ट्रॉनिक गजट की डेट को भूल भी जाएं तो भी तीन दिन के भीतर राज्य के संसाधन बढ़ाने की रिपोर्ट देनी होगी। इस नोटिफिकेशन के अनुसार रिसोर्स मोबिलाइजेशन कमेटी का अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को बनाया है, जबकि कृषि मंत्री चंद्र कुमार, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान और टीसीपी मंत्री राजेश धर्मानी इसके सदस्य हैं। एडवाइजर प्लानिंग को इस सब कमेटी का मेंबर सेक्रेटरी नियुक्त किया है। अब देखना यह है कि कैबिनेट सब-कमेटी कब तक अपनी रिपोर्ट देता है, क्योंकि राज्य सरकार की नोटिफिकेशन के मुताबिक इन्हें 15 जुलाई, 2024 को रिपोर्ट देनी थी। प्रशासनिक स्तर पर हुई इसी चूक के कारण अब तक कैबिनेट सब- कमेटी की एक भी बैठक नहीं हो पाई है। यह नोटिफिकेशन मुख्य सचिव की ओर से की गई है।
भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस सरकार में चहेतों को कैबिनेट रैंक बांटे गए हैं। इस समय सीएम के मीडिया सलाहकार, राजनीतिक सलाहकार से लेकर विधायकों भवानी पठानिया, नंदलाल, आरएस बाली को कैबिनेट रैंक है। साथ ही सरकार ने छह सीपीएस बनाए हुए हैं, कैबिनेट रैंक का खर्च काफी अधिक होता है। इसमें गाड़ी, मकान, ऑफिस, स्टाफ का खर्च शामिल है। यदि कैबिनेट रैंक न दिए जाएं तो ये खर्च बच सकता है। पूर्व में भी विद्या स्टोक्स वाली कमेटी ने मितव्यता अपनाने से जुड़े सुझाव दिए थे, अकेले जीएस बाली की तरफ से चालीस सुझाए आए थे, लेकिन कमेटी की रिपोर्ट तत्कालीन सरकार ने सार्वजनिक नहीं की थी। अलबत्ता सुखविंदर सिंह सरकार ने सत्ता में आने के बाद प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र जरूर जारी किया था, उस कमेटी के मुखिया भी डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ही थे।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000