शिमला की तर्ज पर सोलन मे भी बने सोलन जल प्रबंधन निगम लिमिटेड।

सोलन मदन शर्मा

Advertisement

मुकेश गुप्ता निवर्तमान प्रधान व्यापार मंडल सोलन ने कहा है कि शिमला की तर्ज पर सोलन मे भी सोलन जल प्रबंधन निगम लिमिटेड बनाना चाहिए
सोलन मे पानी की कमी और पांच से सात दिन बाद पानी आने से जहां खानेपीने का काम करने वाले व्यापारी व होटल करोबारी टैंकरो से पानी खरीदने पर मजबुर है वंही सोलन की आम जनता पानी को लेकर तडप रही है। नगरनिगम और जल शक्ति विभाग के मध्य हमेशा आरोप प्रत्यारोप होते रहते है और इसका भगतान आम जनता को करना पडता है मै हिमाचल सरकार, सथानिय विधायक व मंत्री धनीराम शांडिल, सांसद सुरेश कश्यप से आग्रह करता हूँ की पानी के लिए तडपती सोलन की जनता की और ध्यान दे साथ ही मेरी मांग है की शिमला की तर्ज पर सोलन जल प्रबंधन लिमिटेड बनाई जाए।
नगरनिगम सोलन पानी की कमी को लेकर हमेशा एक बयान देती है की योजना की पाईप और पानी सप्लाई की लाईने पुरानी हो गई है उनको बदलने के लिए 60 करोड के आसपास खर्चा आऐगा क्या नगरनिगम ने इसके लिए कोई डीपीआर तैयार करवाई है? हर वार्ड मे पानी का टैंक बनेगा क्या इसके लिए कोई डीपीआर तैयार की गई है? अगर डीपीआर तैयार है तो उसको हिमाचल सरकार के समक्ष रखा गया? सोलन की जनता को कभी कब हररोज या एक दिन छोडकर पानी नसीब होगा ये हम जनना चाहते है । सोलन की जनता से पानी के बिल लिए जाते है और पानी पांच से सात दिनो मे मिलता है इस हिसाब से महीने मे चार से पांच बार पानी मिलता है ये जनता के साथ बहुत बडा मजाक है। सोलन के किसी वार्ड मे कितने बजे पानी आऐगा किस दिन पानी आऐगा इसका पता सोलन की जनता को होता ही नही है ऐसी व्यवस्था ठीक नही है। सोलन नगरनिगम किस वार्ड को कब पानी मिलेगा कितने बजे मिलेगा उसके लिए एक सूची तैयार करे व सोलन की जनता को उससे आवगत करवाऐ।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000