सोलन के एक युबक ने अपने हि अपहरण का रचा ड्रामा

दिनाक 24-06-2024 को श्री अभय गोयल निवासी कथेड़ बाईपास सोलन तह० व जिला सोलन ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 23-06-2024 को समय करीब 6.30 बजे शाम इसके भाई अमन के मोबाईल न0 से उसके एक दोस्त के Whatsapp मोबाईल न० पर मैसेज आया कि वह अमन गोयल के बाप को बतला दे कि अमन इनके पास है एक घण्टे बाद मैसेज करेगा 1,00,000/-रू० ट्रान्सफर कर दो । खबरदार अगर पुलिस की मदद ली और उसका एक फोटो भी भेजा है जिसमें वह बेसूद्ध दिखाया गया है । इसका भाई अमन बेकरी की दूकान करता है जो दिनाक 23-06-2024 को मेले में जाने के लिये अकेला घर से निकला था जो अभी तक घर नही आया है । Whatsapp के माध्यम से प्राप्त मैसेज से लगता है कि उसे किसी नामालूम व्यक्ति ने अगवा कर लिया है । जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 365 भा०द०स० के तहत दर्ज किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये सोलन शहर में लगे सी०सी०टी०वी० फुटेज को चैक किया गया व अमन गोयल के मोबाईल और कनेक्शंस की तकनीकी जाँच की गई। जिसके आधार पर पुलिस थाना सदर सोलन से एक पुलिस टीम का गठन करके इसकी लोकेशन का पता लगाकर तुरंत रवाना किया गया तथा पुलिस टीम द्वारा अमन गोयल को हरियाणा क्षेत्र के शाहपुर के समीप बने गुरुद्वारा के पास सड़क से अकेले ब्रामद किया । पूछताछ के दौरान अमन गोयल ने बतलाया कि यह बेकरी का काम करता है तथा बिजनेस की कार्यशैली से परेशान था व अपने परिवार से भी मनमुटाव था । जिस कारण यह परेशान होकर घर से चला गया था । इसे पैसों की भी सख्त जरूरत थी जिस पर इसने अपने परिवार से पैसे लेने के लिये अपने अपहरण की झूठी साजिश रची । यह अकेले ही बस द्वारा कालका पहुंचा तथा इसने कालका बस स्टैण्ड में बने वाशरूम में सैल्फी के माध्यम से अपनी फोटो ली व उक्त फोटो को अपने नम्बर से अपने भाई अभय गोयल को भेजी उसके बाद वह बस में बैठकर शाहपुर पहुंचा । अभी तक की जांच से यह पाया गया है कि अमन गोयल ने अपने बिजनैस की परेशानी के चलते अपने परिवार से एक लाख रू० लेने के लिये अपने तौर पर अपने अपहरण की झूठी साजिश रची है । मामले में अमन गोयल के विरूद्ध अपने अपहरण की झूठी साजिश रचने के लिये कानून के अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । मामले की जांच जारी है ।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000