बकरी को छुड़वाने के लिए तेंदुए से भिड़ गया 62 साल का बुजुर्ग, थोड़ी देर बाद दोनों की हो गई मौत

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में संगड़ाह उपमंडल के अरट गांव में एक दर्दनाक घटना घटी। जहां जंगल में एक चरवाहा तेंदुए से भिड़ गया। दरअसल बकरी चराते समय तेंदुए ने उसकी बकरी पर हमला कर दिया था। इसके बाद 62 साल के लायक राम ने बहादुरी दिखाते हुए तेंदुए पर झपटा मार दिया और तेंदुएं के चंगुल से बकरी को छुड़ा लिया।

Advertisement

लायक राम के भाई मेला राम ने बताया कि, ‘वो रोजाना की तरह जंगल में बकरियां चरा रहे थे। इसी बीच जंगल में शिकार की तलाश में बैठे तेंदुए ने बकरियों पर हमला कर दिया और एक बकरी को दबोच लिया. बकरी को तेंदुए के शिकंजे में देख लायक राम भी तेंदुए पर झपट पड़े और उन्होंने तेंदुए से बकरी को छुड़वा लिया, लेकिन तेंदुए के हमले से घायल हुई बकरी बच नहीं पाई। इसी बीच लायकराम अपनी बकरियों को लेकर घर वापस लौटने लगे, लेकिन रास्ते में अचेत होकर गिर गए।’

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उन्हें संगड़ाह अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। बता दें कि लायकराम पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष मेलाराम शर्मा के चचेरे भाई थे. वह अपने पीछे पत्नी सहित दो बेटों और तीन बेटियों को छोड़ गए। बताया जा रहा है कि उनका इलाज शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) से चल रहा था, जहां उन्हें स्टंट भी डाला गया था। उधर, इस घटना से क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों, भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने उनके निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. आज उनका अंतिम संस्कार किया गया. बकरी के तेंदुए से भिड़ जाना और फिर खुद भी इस दुनिया को छोड़कर चले जाना लायक राम का पशुओं के प्रति प्रेम को दर्शाता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000