हेड कांस्टेबल शौकत अली को सैकड़ों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई


हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत गवाली के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के हेड कांस्टेबल शौकत अली की ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक से मौत हो गई।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत गवाली के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के हेड कांस्टेबल शौकत अली की ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक से मौत हो गई। मंगलवार सुबह जैसे ही शहीद की पार्थिव देह सेना की गाड़ी में गवाली पहुंची तो सैकड़ों लोगों की आंखें नम हो गईं। शहीद की पत्नी, दोनों बेटियां व माता व अन्य परिजन बिलख पड़े। शौकत अली वर्ष 2002 में भारतीय सेना के विंग सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे और वर्तमान में मणिपुर के इंफाल में ड्यूटी पर तैनात थे।
बीती 4 जनवरी को शौकत अली को ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज का अटैक आने से आईसीयू में भर्ती किया। इसी दौरान 21 जनवरी को हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। शौकत अली अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां छोड़ गए हैं । शहीद को सैन्य सम्मान के साथ घोघरधार के कड़ियार स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। भारतीय सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों और क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शहीद को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। इस दौरान उपमंडल पधर के करीब दो दर्जन से अधिक पूर्व सैनिकों ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी।
प्रशासन की ओर से जवान को श्रंद्धांजलि देने के लिए एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे । पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की ओर से उनके पोते समाजसेवी डॉक्टर कुलकीर्ति सिंह ठाकुर ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव जोगिंदर सिंह गुलेरिया, पंचायत प्रधान सुनील डोगरा, उप प्रधान जीवन सिंह, द्रंग कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य लेखराम ठाकुर, एक्स सर्विस मैन लीग पधर इकाई के अध्यक्ष कैप्टन हेम सिंह, सचिव कमांडो जितेंद्र कुमार ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।