हिमाचल सरकार का कमाऊपूत बनने लगा पावर कारपोरेशन, उज्ज्वल भविष्य की जगी आस

हिमाचल प्रदेश का पावर कारपोरेशन सरकार के लिए कमाऊपूत साबित होने लगा है, जिस तरह से हिमाचल में एक परियोजना से सतलुज विद्युत निगम लिमिटेड ऊर्जा क्षेत्र की बड़ी कंपनी बन चुकी है वैसे ही आने वाले समय में हिमाचल पावर कारपोरेशन भी ऊंचाईयां छूएगा यह तय है। पावर कारपोरेशन को सरकार ने जो प्रोजेक्ट मिले हैं उसमें यदि एक-दो परियोजना को छोड़ दें तो शेष परियोजनाओं पर लगातार वह आगे बढ़ रहा है। इसमें एक शोंगटोंग परियोजना अभी सिरदर्द बनी हुई है, जिसको बनाने में काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है। इससे पहले सावड़ा कुडू में भी ऐसी ही दिक्कतें थीं मगर अब वह बन चुका है। कुछ और बड़ी परियोजनाएं पावर कारपोरेशन को सरकार ने दी है जिसमें श्रीरेणुका जी डैम परियोजना है, जिस पर सालों से काम नहीं बढ़ पा रहा है। इसमें भी लंबा समय लग गया है, जिसकी कई तरह की दिक्कतें हैं। मगर यहां पर अब सरकार ने पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट भी पावर कारपोरेशन को सौंप दिया है, जिससे उसे राहत मिलेगी। इसी तरह से थाना प्लौन में भी एक पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट उसे सौंपा गया है।

Advertisement

पावर कारपोरेशन की अब तक की कमाई की बात करें तो उसके तीन-चार प्रोजेक्टों में करोड़ों रुपए की कमाई शुरू हो गई है। काशंग परियोजना से अब तक 335 करोड़ रुपए की इनकम हो चुकी है। यह प्रोजेक्ट वर्ष 2017 से शुरू हुआ था, जिसकी क्षमता 65 मेगावाट की है। सैंज परियोजना से 1050 करोड़ की बिजली का व्यापार अब तक हो चुका है। यह वर्ष 2016 से चल रहा है, जिसकी क्षमता 100 मेगावाट की है। सावड़ा कुड्डू में भी उत्पादन हो रहा है, जहां से अब तक 485 करोड़ की बिजली का व्यापार हो चुका है। यह वर्ष 2021 में बनकर उत्पादन में आया था जहां से 111 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इसके साथ एक सोलर परियोजना श्रीनयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के बैराडोल में बनाया गया है, जहां से भी इनकम हो रही है। यहां से अब तक 21 करोड़ रुपए की राशि कमाई जा चुकी है। -एचडीएम

भविष्य की तस्वीर देख रहे सीएम सुक्खू

सोलर के साथ पंप स्टोरेज प्रोजेक्टों में भी इस कारपोरेशन को आगे बढ़ाने की सोची जा रही है। मुख्यमंत्री सुक्खू इस कारपोरेशन के जरिए ऊर्जा क्षेत्र में हिमाचल की नई तस्वीर देख रहे हैं। खुद सीएम इसके प्रोजेक्टों को लेकर नजर रख रहे हैं और समय-समय पर इनकी समीक्षा करके सरकार की तरफ से मदद की पूरी कोशिश कर रहे हैं। कुछ बड़े फैसला इससे पहले मुख्यमंत्री ने इस कारपोरेशन के लिए लिए हैं, जिनसे भविष्य में हिमाचल के लिए यह कारपोरेशन फलदायी साबित होगा। वर्तमान सरकार में इसे पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

मैदानों में सोलर प्रोजेक्ट की तैयारी

अभी सात परियोजनाएं मैदानी क्षेत्रों में सोलर की तैयार की जानी है, जिसके लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। यह प्रोजेक्ट ऊना जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में है, तो वहीं नालागढ़ में भी संभावनाएं देखी गई हैं। इससे पहले ऊना में एक प्रोजेक्ट तैयार हो चुका है और एक पर काम किया जा रहा है। साथ ही हमीरपुर व कांगड़ा जिला में भी सोलर उत्पादन की संभावनाओं पर काम चल रहा है।

वर्ष 2027 तक आत्मनिर्भर बनेगा हिमाचल

सरकार की सोच है कि हिमाचल को वर्ष 2027 तक आत्मनिर्भर बनाना है और उस दिशा में ऊर्जा क्षेत्र का इस तरह से विस्तार भी सीएम की बड़ी सोच है। इसमें पावर कारपोरेशन कितना साथ देगा यह भविष्य बताएगा, जिसके लिए तेजी के साथ प्रयास चल रहे हैं। काशंग चरण दो और शोंगटोंग परियाजना इसमें मददगार साबित होगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000