हिमाचल के सबसे पढ़े लिखे व्यक्ति, 73 साल की उम्र में हासिल कीं 22 डिग्रियां और 11 डिप्लोमा

कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो तो बड़ी से बड़ी बाधाएं भी आड़े नहीं आती हैं। इसका उदाहरण जयसिंहपुर विधानसभा के गंदड़ पंचायत में हरि सिंह के घर 1952 में जन्मे डॉ. मिल्खी राम हैं। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कई मुकाम हासिल करके इतनी डिग्रियां हासिल कर रखी हैं, जो आम व्यक्ति के लिए एक सपना लगती हैं। वह वर्तमान में 73 साल की उम्र तक पढ़ाई करते हुए 22 डिग्रियां और 11 डिप्लोमा हासिल कर चुके हैं।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गंदड़ से 1969 में 10वीं तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद 19 वर्ष की आयु में उन्होंने पहले जनगणना विभाग में दो साल तक नौकरी की। उसके बाद इनकी हिमाचल प्रदेश वन विभाग में क्लर्क के पद पर तैनाती हो गई। वहां से वर्ष 2010 में ग्रेड दो अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए।

Advertisement

सरकारी विभाग में नौकरी मिलने के पश्चात और उससे सेवानिवृत्त होने के बाद भी उन्होंने अपने पढ़ने के जज्बे को नहीं छोड़ा। सबसे पहले उन्होंने प्रभाकर की। फिर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से स्नातक की, फिर हिंदी की एमए, एमफिल, फिर कांगड़ा के लोकनाट्य परंपरा भक्त पर पीएचडी की।अब तक उन्होंने एलएलबी, एलएलएम, बीएड, एमएड, जेएमसी, अंग्रेजी एमए, एमफिल हिंदी, एमए राजनीति शास्त्र, एमए सोशोलॉजी, डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन, डिप्लोमा एचआरडी, डिप्लोमा डीआरडी, डिप्लोमा डीडीएम, डिप्लोमा एजुकेशन और डिप्लोमा संस्कृत भाषा सहित शिक्षा के क्षेत्र में 11 डिप्लोमा और विषयों पर 18 एमए भी की है।

Advertisement

अब वह ज्योतिष में एमए कर रहे हैं। अपने इस जज्बे के कारण ही आज यह हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं। हिमाचल सामान्य ज्ञान की छपने वाली पुस्तक लयूसेंट पब्लिकेशन के पृष्ठ नंबर 414 में उन्हें हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक पढ़े-लिखे व्यक्ति का खिताब दिया गया है।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000