हनी ट्रेप मे फसा कर युबको को लूटने बाला गिरोह सोलन पुलिस ने किया काबू


सोलन परवानू मदन शर्मा 12 फरवरी
दिनांक 31-01-2024 को श्री राहुल ठाकुर निवासी शिमला हि0प्र0 ने पुलिस थाना परवाणू में शिकायत दर्ज करवाई थी कि इनकी मुलाकात कुछ दिन पहले Social Media पर टिंडर ऐप के माध्यम से एक लड़की से हुई थी, जिसके बाद से इनकी आपस में बात-चीत हो रही थी और दोस्ती हो गई थी। बातचीत के दौरान इस लड़की ने इन्हें अपना मोबाईल नम्बर दिया तथा मिलने के लिये इन्हें प्रेम हर्बल पार्क सैक्टर-4 परवाणू बुलाया । जिस पर यह दिनाँक 30-01-2024 को उपरोक्त पार्क में पंहुचे तो वहाँ पर वह लड़की नहीं पहुँची और इसी दौरान वहां दो लड़के आये जिन्होने इन्हें पिस्टल दिखाकर गाड़ी में बिठाया और कसौली रोड़ पर ले गए । इन लड़कों ने सुनसान जगह पर गाड़ी रोककर इनसे इनके 70,000/-रू लूट लिये । जिस पर थाना परवाणु में दिनाँक 31-01-2024 को 384, 392, 506, 34 IPC और 25 & 27 आर्म्स एक्ट की धाराओं में अभियोग पजींकृत किया गया था । इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान दिनाँक 09-02-2024 को पुलिस थाना परवाणू की टीम द्वारा वारदात में संलिप्त आरोपी *पंकज कुमार पुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी विजयनगर, जिला गंगानगर राजस्थान उम्र 25 साल तथा कु0 पुजा पुत्री प्रीतम सिंह निवासी अबोहर, जिला फाजिल्का पंजाब उम्र 24 साल* को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल को ब्रामद कर लिया गया है जिसमें 5 ज़िंदा राउंड्स भी बरामद किए गए हैं। इनसे संदिग्ध लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन्स भी बरामद किए गए हैं।ये दोनों आरोपी पति पत्नी हैं। इनके नेटवर्क की अभी तक की जाँच में पता चला है कि इनकी क़रीब पाँच अन्य व्यक्ति जो इनके संभावित टारगेट पर थे, से लगातार बातचीत चली आ रही थी। जिनके साथ इस तरह की घटना को अंजाम देने की तैयारी की गई थी।इन आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है । इनका साथी आरोपी अभी फ़रार चल रहा है।अभियोग का अन्वेषण जारी है ।