सोशल मीडिया पर खतरनाक स्टंट का वीडियो अपलोड करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज

B.R.Sarena Solan
दिनांक 25-02-2025 को प्रभारी साईबर सैल सोलन ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि इनकी शाखा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गलत गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिये नियमित तौर पर साईबर पैट्रोलिंग के दौरान दिनाक 25-02-2025 को फेसबुक पर Manjul Pnatu(Banda Kharaab) युवक द्वारा अपनी फेसबुक आई०डी० http://www.facebook.com/share/14pb1pCfeU/ के माध्यम से मोटर साईकिल न० एच०पी०-10सी-0448 पर सोलन क्षेत्र के शमलेम टनल एन०एच०-05 पर खतरनांक ढंग से स्टंट/चलाते हुये रील बनाकर अपलोड करनी पाई गई जो उक्त मोटर साईकिल राईडर द्वारा इस तरह से खतरनांक ढंग से मोटर साईकिल को चलाना न केवल उसकी अपनी जान के लिये खतरे का कारण था बल्कि इससे अन्य वाहनों और सड़क पर चल रहे राहगीरों की जान जोखिम में पड सकती थी तथा उक्त स्टंट के दौरान मोटर साइकिल राइडर व सड़क के किनारे चल रहे राहगिरों की जान भी जा सकती थी जो इस व्यक्ति द्वारा इस प्रकार खतरनाक स्टंट बजी करके न केवल अपनी व लोगों की जान को जोखिम में डाला है बल्कि कानून/नियमों की भी धज्जियाँ उड़ाई है जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन में उक्त आरोपी के विरुध U/S 281, 125 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया । मामले की जाँच के दौरान उक्त मोटर साइकिल राइडर का नाम *मंजुल पुत्र श्री राजेश निवासी ढाडी गुनसा तहसील जुब्बल जिला शिमला हिoप्रo* मालूम हुआ है जिसे जाँच में शामिल किया जा रहा है i जाँच के दौरान यह भी मालूम हुआ है की यह आरोपी युवक काफी समय से इस प्रकार की गतिविधियों को अंजाम दे रहा था व इस प्रकार की गतिविधियों के लिए यह अन्य युवको को भी उकसाता था व उनकी दिशा भ्रमित कर रहा था i जाँच के दौरान पाया गया की उक्त आरोपी ने यह विडियो दिनांक 24-02-2025 को अपलोड की थी i उक्त मामले में जाँच जारी है I इसके अतिरिक्त इस सम्बन्ध सोलन पुलिस सभी छोटे वाहन चलाने वाले खासकर दोपहिया वाहन चलाने वालों से यही अपील करती है कि वे इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल न हो कियुंकि इस तरह से वाहन चलाने से अपनी जान को खतरा हो सकता है i सभी दोपहिया चालक अपने वाहनों को सावधानीपूर्वक चलायें व दूसरों के किसी भी प्रकार के बहकावे में ना आयें i इसके इलावा सभी दोपहिया वाहन चालकों से अनुरोध है की वे हमेशा अपने सिर पर हेलमेट पहन कर अपने वाहन को चलायें ताकि दुर्घटना से बचा जा सकें।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000