सोलन विधानसभा क्षेत्र के कण्डाघाट में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि अर्पित की l


सोलन विधानसभा क्षेत्र के कण्डाघाट में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर “रन फ़ॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया, जो कण्डाघाट खेल मैदान से प्रारंभ होकर कण्डाघाट ब्लॉक तक दौड़ी गई। इस आयोजन की अध्यक्षता भाजयुमो सोलन मण्डल अध्यक्ष अरुण ठाकुर ने की।
कार्यक्रम में भाजपा और भाजयुमो के विभिन्न पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमें विशेष रूप से भाजपा सोलन मण्डल अध्यक्ष मदन ठाकुर, ज़िला उपाध्यक्ष नंदराम कश्यप, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तरसेम भारती, ज़िला सह-संयोजक आईटी विभाग अरुष गुप्ता, भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष भूपेन्द्र ठाकुर (सनी), भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता रोहित भारद्वाज सहित लगभग 150 युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
यह आयोजन सरदार पटेल जी के योगदान और उनके अद्वितीय नेतृत्व को सम्मानित करने के उद्देश्य से किया गया। उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय एकता के संदेश को आत्मसात करते हुए समाज में सौहार्द और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।