सोलन में 23 वर्षीय युवती रात को सोई सुबह उठी ही नहीं,संदिग्ध मृत्यु, पुलिस जांच जारी


सोलन में 23 वर्षीय युवती रात को सोई सुबह उठी ही नहीं,संदिग्ध मृत्यु, पुलिस जांच जारी पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 16-02-2025 को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन द्वारा पुलिस चौकी सपरून को सूचित किया गया कि एक युवती को उसके परिजन उपचार हेतु अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे brought dead घोषित कर दिया। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस चौकी सपरून की टीम तत्काल क्षेत्रीय अस्पताल पहुंची, जहां उक्त युवती को आपातकालीन कक्ष में मृत अवस्था में पाया गया।
शिनाख्त एवं प्रारंभिक जांच:
मृतका की पहचान रीमा देवी (पुत्री स्वर्गीय श्री सोम किशन), निवासी गांव एवं डाकघर पांगी, तहसील कल्पा, जिला किन्नौर, हिमाचल प्रदेश, उम्र 23 वर्ष के रूप में की गई। शव का गहन निरीक्षण किया गया, जिसमें किसी भी प्रकार की चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए।
परिजनों व अन्य साक्ष्यों से प्राप्त जानकारी:
जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मृतका बीते 3-4 महीनों से दुबई में रह रही थी और दिनांक 12/13-02-2025 को अपने भाई-बहन के पास सोलन आई थी। दिनांक 15-02-2025 की रात वह अपने कमरे में सोने गई थी, लेकिन 16-02-2025 की सुबह 8:30 बजे तक जब वह नहीं उठी तो परिजनों ने उसे जगाने का प्रयास किया। कोई हरकत न होने पर उसे तत्काल क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे brought dead घोषित कर दिया।
परिजनों एवं अन्य व्यक्तियों से लिए गए बयानों में किसी प्रकार की शंका व्यक्त नहीं की गई है, फिर भी पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच जारी है।
आगे की कार्रवाई:
मृतका का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में करवाया गया, तथा शव का विसरा सुरक्षित रखते हुए इसे रासायनिक परीक्षण हेतु राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, जुन्गा भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया।
मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धारा 194 के तहत नियमानुसार कानूनी कार्यवाही जारी ।