सोलन पुलिस ने तीन युवकों को 800 नशीली टैबलेट्स के साथ दबोचा

सोलन मदन शर्मा। 27 मार्च

Advertisement

पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 26-03-2025 को पुलिस थाना सदर सोलन की पुलिस टीम सोलन शहर में गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतू मौजूद थी तथा जब उक्त टीम द्वारा दोहरी दीवार के पास नाकाबन्दी की गई थी तो रात को समय करीब 9.20 बजे रबौण की तरफ से तीन लड़के आ रहे थे जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जो शक होने पर पुलिस पार्टी द्वारा उन तीनों को काबू किया गया । जिनके नाम व पते विशाल सिंह पुत्र श्री लाल सिंह निवासी गांव राम नगर तह० डा०खा० व तह० नैनीताल जिला काशीपुर उत्तराखण्ड हाल रिहायिश वार्ड न० 03 बाईपास कथेड़ सोलन तहसील व जिला सोलन हि०प्र० उम्र 21 वर्ष, अमन कुमार पुत्र श्री मन बहादुर मूल निवासी नेपाल, हाल निवास समीप अपैक्स अस्पताल कोटलानाला सोलन तह० व जिला सोलन हि०प्र० उम्र 20 वर्ष व सोनू पुत्र श्री अजय निवासी वार्ड न० 3 कथेड तह० व जिला सोलन हि०प्र० उम्र 19 वर्ष मालूम हुये जिनके कब्जा से 800 टेबलेटस नशीली दवाईयां बरामद की गई। जिस बारा तीनों आरोपी कोई भी वैध लाईसेंस / दस्तावेज पुलिस के समक्ष पेश न कर सके। उक्त आरोपियों से पकड़ी गई नशीली दवाईयां Drug & Consmetic Act के अन्तर्गत प्रतिबन्धित है। पकडे / गिरफतार किये गये आरोपियों के विरूद्ध धारा 18 Drug & Cosmetic Act के तहत कार्यवाही की गई। उक्त आरोपी को जब्त की गई नशीली दवाईयो सहित ड्रग निरीक्षक के हवाले किया जा रहा है। आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पडताल की जा रही है।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
10:04