सोलन के राजगढ़ रोड पर यहां राजगढ़ आने जाने के लिए सभी बसें रोकतीं है बहा पर नगर निगम के शोचालेय पर लगा दिये ताले पब्लिक परेशान


सोलन ब्यूरो सुभाष शर्मा 23/04/2024
राजगढ़ रोड पर गुरु नानक वुडन आरे के पास बना जय पब्लिक शौचालय जो कि नगर निगम की तरफ से बनाया गया था? पिछले करीब 2 महीने से बंद पड़ा है इसके ऊपर ताला लगा हुआ है। पता चला है कि कुछ रिपेयर का काम होने का था। जो आज तक नहीं हो पाया। इसके बारे में नगर निगम में कई बार फोन भी किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ठोड़ो ग्राउंड की ओर जाने वाला जय मेन रास्ता है। कुछ दिन पहले नगर निगम के कमिश्नर तथा J ,E से भी इसके बारे में बात की गई थी,कि यह बंद क्यों रखा गया है? तो उन्होंने कहा कि इसका कुछ रिपेयर का काम होने को है पाइप डालेगी तथा तीन-चार दिन के बाद यह ठीक हो जाएगा। लेकिन आज 2 महीने हो गए हैं। अभी तक इसका कोई काम नहीं हुआ ना ही कोई इसकी तरफ कोई ध्यान दें रहा है। आने जाने वाले लोगों तथा दुकानदारों के लिए यह ही एकमात्र शौचालय है जिसमें सब जाते हैं। राजगढ़ को आने जाने के लिए सभी बसें यहां रूकती है। राजगढ़ का बस स्टोप भी यही पर है इसके ठीक ना होने के कारण सभी यात्रियों को भी शौचालय जाने के लिए बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। खास करके लेडिस सवारियों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कि आखिर वह शोच करने के लिए जाए तो कहां जाए? नगर निगम इसकी और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ना ही इस बांड का पार्षद इसे ठीक कराने मे कोई रुचि ले रहे हैं। प्रशासन को चाहिए कि इसकी और विशेष ध्यान दिया जाए। ताकि लोगों को शैच जाने के लिए सुविधा मिल सके। भारत केसरी टीवी सोलन से सुभाष शर्मा की रिपोर्ट।