सोलन के झाड़माजरी में औद्योगिक इकाई में भड़की आग, कुछ कामगारों के अंदर फंसे होने की आशंका


सोलन जिले के बद्दी के झाड़माजरी में हिलटॉप कंपनी में आग लग गई है। इस कंपनी में डियोड्रेंट बनता है। कंपनी में कुछ कामगारों के फंसे होने की भी आशंका जताई जा रही है। वहीं, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया७ फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।