सोलन के अधिवक्ता नारायण दास ठाकुर नहीं रहे, नौणी विश्विद्यालय के ग्राउंड मे क्रिकेट मैच के लिए गए थे

सोलन मदन शर्मा 8/12/2024

Advertisement

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से थाना सदर सोलन में सूचना मिली कि नौणी से एक व्यक्ति को BROUGHT DEAD हालत में लाए है, कार्यवाही के लिए पुलिस भेजें। इस सूचना पर थाना सदर की एक टीम हालात तस्दीक हेतु क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंची। दौराने तस्दीक, RH सोलन के आपातकालीन कक्ष मे *श्री नारायण दास ठाकुर पुत्र स्व0 श्री जयराम ठाकुर निवासी गांव त्यामु डा0 बदोखरी तह0 रामशहर जिला सोलन व उम्र 42 वर्ष* की लाश स्ट्रेचर पर रखी पाई। मृतक पेशे से अधिवक्ता थे। वहां मौजूद मृतक के साथी अधिवक्ताओं / परिजनों ने पूछताछ पर बतलाया कि आज दिनांक 8/12/2024 को नौणी विश्विद्यालय के ग्राउंड मे क्रिकेट मैच था जहां पर मृतक अधिवक्ता नारायण दास ठाकुर उपरोक्त भी अन्य अधिवक्ताओं के साथ क्रिकेट मैच खेलने प्रात 09.30 बजे नौणी गए थे। मैच समाप्त होने के उपरान्त समय करीब 02.45 बजे दिन जब सभी अपना सामान इकट्ठा करने लगे तो मृतक ने बतलाया कि इनके सीने मे अचानक जलन हो रही है तथा घुटन महसुस हो रही है, जिसपर इनके साथियों ने इन्हें ग्राउंड के साथ लगी लोहे के बैंच पर लिटा दिया । थोड़ी ही देर बाद साथी अधिवक्ताओं ने नारायण दास को कहा कि उठो वापिस चलते हैं, मृतक नारायण दास जैसे ही बैंच के ऊपर उठकर बैठे तो एकदम मुंह के बल गिर गए व बिलकुल अचेत हो गए। इनके साथियों ने अपनी गाड़ी मे इन्हें सोलन अस्पताल पहुंचाया जहां पर MO साहब ने नारायण दास ठाकुर को मृत बतलाया। नाश का मृतक के परिजनो के सामने बारीकी से निरीक्षण किया गया जो दौराने निरिक्षण मृतक के माथे पर बांई तरफ मामुली सी रगड़ के निशान के अलावा कोई निशानात ना पाए गए । अब तक की तस्दीक, पुछताछ से मृतक की मृत्यू अचानक ह्रदय गति रुकने के कारण होनी पाई जा रही है, मृतक के परिजनो ने मृतक की मृत्यु पर कोई भी शक शुभा जाहिर न किया है । इस संदर्भ में कार्यवाही जेर धारा 194 BNSS अमल मे लाई जा रही है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000