सीयू देहरा को लेकर अनुराग ठाकुर ने जताई चिंता, कहा– राज्य सरकार की उदासीनता छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़

नई दिल्ली/हमीरपुर, 22 जुलाई 2025

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने निर्माणाधीन केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा परिसर को लेकर राज्य सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही छात्रों के भविष्य के साथ सीधे-सीधे खिलवाड़ है।

Advertisement

दिल्ली स्थित अपने आवास पर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) के अधिकारियों के साथ बैठक कर श्री ठाकुर ने विश्वविद्यालय परिसर के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 तक देहरा परिसर पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा।

Advertisement

▶ मोदी सरकार ने बजट दोगुना किया, राज्य सरकार ने नहीं दी बिजली-पानी

Advertisement

अनुराग ठाकुर ने कहा, “वर्ष 2009 में स्वीकृत इस विश्वविद्यालय को लेकर केंद्र सरकार ने कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 250 करोड़ रुपये के बजट को बढ़ाकर 500 करोड़ कर दिया। लेकिन राज्य सरकार की ढिलाई के चलते आज भी छात्र किराए के भवनों में पढ़ने को मजबूर हैं। बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं तक अब तक मुहैया नहीं कराई गई हैं।”

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा भूमि आवंटन, वन स्वीकृति (फॉरेस्ट क्लीयरेंस) जैसी आवश्यक प्रक्रियाओं में देरी के कारण यह महत्वपूर्ण शैक्षणिक परियोजना आज तक अधूरी है।

▶ देहरा को शिक्षा हब बनाने का सपना

अनुराग ठाकुर ने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में देहरा क्षेत्र एक प्रमुख शैक्षणिक केंद्र के रूप में उभरेगा, जिससे न केवल उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

उन्होंने कहा, “2,500 छात्रों के लिए जिन सुविधाओं की आवश्यकता थी, वे अभी तक नहीं बन पाई हैं। मैंने दिशा की बैठकों में कई बार कार्य तेज़ करने के निर्देश दिए हैं और आज CPWD के अधिकारियों से भी कहा है कि साल के अंत तक निर्माण कार्य पूरा हो।”

अंत में श्री ठाकुर ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि सीयू देहरा से संबंधित सभी अटके कार्यों को अविलंब प्राथमिकता पर निपटाया जाए ताकि छात्रों को जल्द से जल्द पूर्ण सुविधाओं से युक्त कैंपस मिल सके।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000