रेहड़ी-फड़ी धारकों को स्थायी ठिकाना दिलाना एक बड़ी सफलता – तरसेम भारती

सोलन,24 मई 2025 –
नगर निगम सोलन द्वारा 163 रेहड़ी-फड़ी धारकों को स्थायी वेंडर ज़ोन में स्थान आवंटित करना एक ऐतिहासिक कदम है और यह संभव हो पाया है लगातार संघर्ष, संवाद और समर्पण के उस प्रयास से, जिसे भारतीय जनता पार्टी के रेहड़ी-फड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक तरसेम भारती ने वर्षों से चलाया।
तरसेम भारती ने बताया कि नगर निगम और रेलवे को इस विषय में उन्होंने बार-बार लिखित रूप में निवेदन किया। उनके अथक प्रयासों के चलते अब इन छोटे कारोबारियों को न केवल व्यवसाय करने की कानूनी अनुमति मिली है, अपितु अब वे सम्मानपूर्वक अपनी रोज़ी-रोटी चला सकते हैं।
तरसेम भारती ने कहा, “यह कदम न केवल इन परिवारों को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा, अपितु अतिक्रमण और अनधिकृत चालानों जैसी समस्याओं से भी निजात दिलाएगा। इस पहल ने नगर के सौंदर्यीकरण और रोज़गार सृजन दोनों को साधा है।”
उन्होंने बताया कि यह पहला चरण है जिसमें 108 रेहड़ी-फड़ी धारकों को वेंडर ज़ोन में जगह दी गई है। शीघ्र ही अगले चरण में शेष 55 वेंडरों को भी स्थायी स्थान आवंटित किया जाएगा। इसके अलावा, जो लोग अभी भी वंचित रह गए हैं, उनके लिए भी प्रयास जारी रहेंगे ताकि तह बाज़ार में सभी को एक सुनिश्चित और स्थायी स्थान उपलब्ध हो।
तरसेम भारती ने आगे बताया कि पूरे प्रदेश के रेहड़ी-फड़ी धारकों का विस्तृत डेटा एकत्रित किया गया है, जिसमें उनकी आर्थिक स्थिति, परिवार के कुल सदस्य, शिक्षा, वे किस भूमि पर व्यवसाय कर रहे हैं, वे स्वयं के घर में रहते हैं या किराये पर, मकान कच्चा है या पक्का, साथ ही उनकी चिकित्सा स्थिति जैसी जानकारियाँ सम्मिलित हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि यह समग्र डेटा शीघ्र ही केंद्र सरकार को प्रेषित किया जाएगा, जिससे आगामी बजट में रेहड़ी-फड़ी वर्ग के लिए एक विशेष बजट आवंटित किया जा सके और इनके विकास के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाएं बनाई जा सकें। यह भारतीय जनता पार्टी की दूरदर्शी सोच है, जिसने इस असंगठित क्षेत्र को पहचान दी और उनके कल्याण के लिए “रेहड़ी-फड़ी प्रकोष्ठ” जैसा एक विशेष संगठनात्मक ढांचा खड़ा किया, जो आज संपूर्ण भारत में कार्य कर रहा है।
तरसेम भारती ने यह भी स्पष्ट किया कि रेहड़ी-फड़ी धारक भारत की जीडीपी में एक महत्वपूर्ण योगदान करते हैं। ये छोटे व्यवसायी शहरों की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और इनके सतत सशक्तिकरण से देश की समग्र आर्थिक प्रगति सुनिश्चित होती है।
तरसेम भारती ने आश्वासन दिया कि भाजपा की सरकार एवं संगठन इस वर्ग के साथ पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ खड़ा है और लगातार कार्य कर रहा है ताकि देश का कोई भी मेहनतकश व्यक्ति बिना भय और बाधा के सम्मान के साथ जीवन यापन कर सके।