कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा (किप्स) में सी.बी.एस.ई. की अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 छात्र वर्ग की नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Solan Madan Sharma 21 October

Advertisement

21 अक्तूबर 2024 सोमवार को मुख्यातिथि उपमंडल अधिकारी श्री महेंद्र प्रताप सिंह जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सी.बी.एस.ई. ओब्ज़र्वर श्री पुष्कर वोहरा जी और तकनीकी प्रतिनिधि श्री संदीप भंडारी जी भी मंच पर उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता 21 अक्तूबर 2024 से 25 अक्तूबर 2024 तक चलेगी तथा इसमें देश-विदेश की लगभग 65 टीमें भाग ले रही हैं।


प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलन तथा ध्वजारोहण के साथ की गई। इसके बाद कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा सभी टीमों द्वारा परेड प्रस्तुत की गई। मुख्यातिथि ने विद्यालय द्वारा खेल और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा सीबीएसई (स्पोर्ट्स) के सेवानिवृत डायरेक्टर श्री पुष्कर वोहरा जी ने सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया तथा उनका मनोबल बढ़ाया ।


आज खेले गए कुछ प्रमुख लक्ष्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली ने एम. ई. एस. इंडियन स्कूल कतर को पराजित किया, कर्नल्ज़ पब्लिक स्कूल गुरुग्राम ने यूनाइटेड इंडियन स्कूल कुवैत को हराया तथा विकास रेजिडेंशियल स्कूल ऑडिशा ने हील्स स्कूल आंध्र प्रदेश को शिकस्त दी। अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र प्रसाद व उप-प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने सभी टीमों, अतिथियों और दर्शकों का अभिनन्दन और धन्यवाद किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000