लालकुआं ब्रेकिंग : नकली नोट मामले में तीन और सहयोगियों की गिरफ्तारियां

लालकुआं। नकली नोटों के गिरोह के आठ सदस्यों को दबोचने के बाद अब पुलिस उनसे जुड़े तारों को खंगालने में जुटी है। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए नकली नोटों को चलाने की एवज में रुपये यहां से वहां पहुंचाने का काम करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तीनों आरोपी अपनी पहचान छिपाकर अन लाइन गेम एप्स की मदद से इस धनराशि को इधर से उधर करते थे। इस मामले में पुलिस और जांच कर रही है।

Advertisement

लालकुआं पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अब तक पुलिस नकली नोटों को आसपास के बाजार में खपाने के आरोप में 09 अक्टूबर, 13 अक्टूबर एवं 14 अक्टूबर को कुल- 8 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके हवाले से 500-500 के तीनलाख 46 हजार पांच सौ मूल्य के नकली नोट बरामद कर चुकी है। आठों आरोपी फिलहाल जेल में हैं।

Advertisement

इस जांच को आगे बढ़ते हुए लालकुआं थाना प्रभारी डीआर वर्मा ने मामाले से जुड़े अन्य आरोपियों को दबोचने के लिए जाल बिछाया था। इस बीच गिरफ्तार किए गए आरोपी शिवम वर्मा के बैंक खाते में हुए संदिग्ध ट्राॅन्जक्शन बावत बैंक प्रबन्धक द्वारा थाने में एक तहरीर दी गयी थी। तहरीर के आधार पर लालकुओं पुलिस ने शिवम वर्मा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया।

Advertisement

इस प्रकरण की जांच में पता चला कि शिवम वर्मा के खाते मे आई उक्त रकम रिहान, शाकिर खान एवं संदीप पंवार के माध्यम से आई थी। जांच में यह भी पता चला कि तीनों ने अपनी पहचान छिपाकर शिवम के खाते में ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से पैसे डाले। जिसके पश्चात तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

तीनों ने पूछताछ में बताया कि वे लोगों से कमीशन के बेस पर लोगों से जीएसटी खातों का विवरण लेते हैं तथा अपना नाम पता छिपाकर उक्त खातों को आनलाईन गेमिंग एप बाइनेंस एप्प, 99 ईसीएच व टेलीग्राम ग्रुप बनाकर लगाते है तथा उनसे जो पैसा आता है वो इन खातो में लेते हैं। इस धनराशि को वे क्रिप्टो करेंसी में इन्वैस्ट करते हैं। पुलिस ने इस मामले में बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र के रम्पुरा माफर निवासी रिहान,यहीं के शाकिर खान व  राजस्थान के चित्तौडगढ़ थाना क्षेत्र के चन्देरिया निवासी संदीप पंवार को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000