राज्यपाल ने 2025 क्रिएटर एवं बिजनेस एक्सीलेंस अवॉर्ड्स प्रदान किए

शिमला, मदन शर्मा 14 फरवरी 2025

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने 2025 क्रिएटर एवं बिजनेस एक्सीलेंस अवॉर्ड्स समारोह में भाग लिया, जिसका आयोजन काइज ब्रेन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में उन व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने व्यवसायिक क्षेत्र और रचनात्मक उद्योगों में उत्कृष्ट योगदान दिया है।

राज्यपाल ने काइज ब्रेन प्राइवेट लिमिटेड को इस आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ये पुरस्कार केवल सम्मान नहीं हैं, बल्कि यह उन संघर्षों और चुनौतियों का प्रमाण हैं जिनका सामना लोगों ने अपनी सफलता की यात्रा में किया है। उन्होंने कहा कि नवाचार और रचनात्मकता के इस युग में व्यवसायियों और रचनाकारों की भूमिका भारत की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण है।

राज्यपाल ने कहा, “हमारे युवा उद्यमी और स्टार्टअप्स देश को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे रहे हैं, वहीं हमारे क्रिएटर्स भारतीय संस्कृति, कला और आधुनिक तकनीक को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन, जैविक खेती, हस्तशिल्प और सूचना प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से उभर रहा है और राज्य के युवा उद्यमी एवं कलाकार अपनी अनूठी पहचान स्थापित कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, “व्यवसाय शुरू करना, उसे मजबूत करना और प्रतिस्पर्धा के बीच बनाए रखना आसान कार्य नहीं है। इसी प्रकार, एक क्रिएटर के लिए अपनी कला और प्रतिभा को सही मंच पर प्रस्तुत करना और नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना भी कड़ी मेहनत और समर्पण की मांग करता है।”

राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप्स और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) का केंद्र बनता जा रहा है। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं उद्यमियों को पूंजी, बाजार और तकनीक तक पहुंच प्रदान कर रही हैं और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में सहायक सिद्ध हो रही हैं। डिजिटल इंडिया के तहत स्टार्टअप्स और छोटे व्यवसायों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और ई-कॉमर्स से जोड़ा जा रहा है, जिससे उनके विकास की संभावनाएं बढ़ रही हैं।

इस अवसर पर लंदन स्किल्स डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की सीईओ एवं निदेशक प्रो. परिन सोमानी, इंडो-कनाडा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री नरेश गुप्ता, केयर टेकर्स एक्सटीरियर एंड इंटीरियर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मुस्तफा यूसुफ अली, काइज ब्रेन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री विष्णुनंद श्रीवास्तव सहित कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000