पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों का बड़ा हमला: जाफर एक्सप्रेस हाईजैक, 20 सैनिकों की हत्या, 182 बंधक


पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर उसे हाईजैक कर लिया। BLA ने दावा किया है कि उसने 20 पाकिस्तानी सैनिकों को मार डाला और 182 रेंजर्स व खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंटों को बंधक बना लिया है।
हमले के वक्त ट्रेन में लगभग 500 यात्री सवार थे, लेकिन आम नागरिकों को रिहा कर दिया गया। यह हमला दोपहर करीब 1 बजे क्वेटा-पेशावर रेलमार्ग पर बोलान जिले के माशकाफ इलाके में हुआ, जो पहाड़ी और सुरंगों से भरा क्षेत्र है। हमलावरों ने पहले रेलवे ट्रैक पर विस्फोट कर ट्रेन को पटरी से उतार दिया, फिर घात लगाकर हमला कर दिया। इस फायरिंग में ट्रेन का ड्राइवर भी घायल हो गया।
BLA ने यह भी दावा किया है कि उसने पाकिस्तानी सेना के जवाबी हमले में आए एक ड्रोन को मार गिराया और 30 और सैनिकों को मारने में सफल रहा। पाकिस्तानी सेना ने घटना की जानकारी मिलते ही जवाबी कार्रवाई शुरू की और जमीनी फायरिंग से BLA को रोकने की कोशिश की।
यह हमला पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों की ओर से बढ़ती हिंसा को दिखाता है, जो लंबे समय से स्वतंत्रता और संसाधनों पर अधिकार की मांग कर रहे हैं।