राजगढ़ न्यूज : सिरमौर के पालू गांव के प्रवीण अनंतनाग में आतकियों से मुठभेड़ में शहीद

राजगढ़। सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल के हाब्बन क्षेत्र के पालू गांव निवासी वन पैरा स्पेशल फोर्स के लांसनायक शर्मा जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। 26 वर्षीय प्रवीण की दो महीने बाद अक्टूबर माह में शादी होनी थी। इधर रक्षाबंधन से आठ दिन पहले घर के इकलौते बेटे की शहादत से घर ही पूरे इलाके में गर्व मिश्रित शोक की लहर है। शहीद प्रवीण शर्मा उपमंडल राजगढ़ के हाब्बन क्षेत्र के पालू गांव के रहने वाले थे। शनिवार दोपहर को शुरू हुई इस मुठभेड़ में शहीद प्रवीण शर्मा ऑपरेशन रक्षक की टीम में शामिल थे। देर शाम भारतीय सेना की ओर शहीद उनके परिवार को प्रवीण की शहादत की सूचना दी गई। सोमवार को पार्थिव शरीर के घर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

Advertisement

परिजनों के अनुसार शहीद प्रवीण शर्मा की दो महीने बाद अक्टूबर में शादी थी। उनके शहीद होने की शनिवार देर रात सूचना मिलने से समूचा क्षेत्र शोक में डूब गया है। रविवार को पूरा दिन उनके उनके घर पर सांत्वना देने पहुंचने वाले लोगों का तांता लगा रहा। सभी उनकी पार्थिव देह के आने की इंतजार में हैं। मई महीने में ही प्रवीण छुट्टी काटकर अपनी ड्यूटी पर लौटे थे। उनकी दो विवाहित बहनें हें। एक उनसे बड़ी है और दूसरी उनसे छोटी।

Advertisement

बताया जा रहा है कि शहीद प्रवीण शर्मा के पार्थिव देह को विमान से श्रीनगर से चंडीगढ़ लाया जाएगा और वहां से नाहन लाया जाएगा। नाहन से फिर पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पालू लाई जाएगी। एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शायद पार्थिव देह सोमवार तक ही राजगढ़ पहुंच पाएगी। इसलिए सोमवार को ही अंतिम संस्कार हो पाएगा।

Advertisement

शहीद प्रवीण शर्मा वर्ष 2014 में सेना में भर्ती हुए थे और पदोन्नति पाकर लांस नायक पद पर पहुंचे थे। उनके पिता राजेश शर्मा किसान हैं और गांव में दुकान भी करते हैं। उनकी माता रेखा शर्मा गृहणी है, जबकि उनकी दादी चम्पा शर्मा भी अभी तक स्वस्थ है और पोते के शहीद होने की सूचना से स्तब्ध हैं। उनकी दो विवाहित बहनें पूजा व आरती भी है। दोनों बहनों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि रक्षाबंधन के एक सप्ताह पहले ही उनके इकलौते भाई ने इस संसार को अलविदा कह दिया।

Advertisement

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने लांस नायक प्रवीन शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवदेनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने शहीद के परिवारजनों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने भी शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Advertisement

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि शहीद की पार्थिव देह सोमवार सुबह चंडीगढ़ पहुंचेगी। प्रशासन द्वारा चंडीगढ़ से पार्थिव देह को लाने के लिए एंबुलेंस का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उपमंडलाधिकारी राजगढ़ को भी उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सोमवार को पैतृक गांव पालू में सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000