मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कल सोलन ज़िला के प्रवास पर सोलन, दून तथा अर्की विधानसभा क्षेत्र को देंगे करोड़ों की सौगात

सोलन ब्यूरो दिनांक 09.03.2024

Advertisement

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 10 मार्च, 2024 को सोलन ज़िला के प्रवास पर आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री 10 मार्च, 2024 को प्रातः 11.00 बजे चम्बाघाट से 33/11 के.वी. विद्युत उप केन्द्र सायरी तथा लोक निर्माण विभाग के सायरी स्थित विश्राम गृह का लोकार्पण करेंगे।
सुखविंदर सिंह सुक्खू महोग-मतिमू-बशील मार्ग को जनता को समर्पित करेंगे और पुलिस थाना सायरी का विधिवत शुभारम्भ करेंगे।
मुख्यमंत्री सोलन स्थित कृषि विभाग के उप निदेशक के कार्यालय भवन एवं आवासीय परिसर, सोलन में जाईका के अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण केन्द्र, सोलन स्थित राजस्व सदन, सोलन के सपरुन स्थित स्ट्रीट वेंडर मार्केट तथा बद्दी स्थित औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का लोकार्पण भी करेंगे।
सुखविंदर सिंह सुक्खू ममलीग से कोट तक मार्ग के स्तरोन्यन, शारड़ाघाट से डबलोग तक मार्ग के स्तरोन्यन कार्य का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री वाकनाघाट से सुबाथू मार्ग, डुमैहर से गम्बर पुल, पौ घाट से पलाह मार्ग तथा टिक्क्री टनांजी मार्ग के कार्य की आधारशिला रखेंगे।
सुखविंदर सिंह सुक्खू सोलन से धरजा मार्ग के स्तरोन्यन तथा चम्बाघाट से सलुमणा मार्ग के स्तरोन्यन कार्य का शिलान्यास भी करेंगे।
मुख्यमंत्री मालगा से कून समीप बलेनी खड्ड, मालगा से सैंज मार्ग, उपरला बडयोला से निचला बडयोला तक सम्पर्क मार्ग एवं लेहन कोटला से सुनु टिक्करी सेर चिराग सम्पर्क मार्ग तथा शमलेच-चिल्ला मार्ग के मेटलिंग एवं टायरिंग कार्य की आधारशिला भी रखेंगे।
सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश लोक निर्माण विभाग के सोलन स्थित तृतीय वृत्त के अधीक्षण अभियंता कार्यालय भवन तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला भवन सलोगड़ा के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री तदोपरांत प्रातः 11.30 बजे पुराना बस अड्डा सोलन में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे।
सुखविंदर सिंह सुक्खू दोपहर 01.40 बजे बाघल लैंड लूजर परिवहन सहकारी सभा समिति दाड़लाघाट द्वारा आयोजित जातरा मेला में मुख्यातिथि होंगे।
मुख्यमंत्री शालाघाट-कोठी-कोलका-चमयावल मार्ग को चौड़ा करने एवं पक्का करने, पिपलूघाट-सरयांज मार्ग के स्तरोन्यन, अर्की से शालाघाट तक सम्पर्क मार्ग के स्तरोन्यन, अर्की-खरड़हट्टी मार्ग के स्तरोन्यन कार्य, गलोग-टुकाना (जोखाघाटी) मार्ग के स्तरोन्यन कार्य तथा कराड़ाघाट से बांवा मार्ग के स्तरोन्यन कार्य की आधारशिला रखेंगे।
सुखविंदर सिंह सुक्खू वैटनरी मोड़-कोटला नुम्हाला-शिवनगर मार्ग का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री सरली में 33 के.वी. विद्युत उप केन्द्र की आधारशिला रखेंगे तथा राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट के भवन का भूमि पूजन करेंगे। वह दाड़लाघाट में जलापूर्ति योजना के पुराने वितरण नेटवर्क के पुनरुद्धार कार्य का शिलान्यास करेंगे तथा अर्की शहर की शेष बस्तियों के लिए मल निकासी योजना की आधारशिला रखेंगे।
सुखविंदर सिंह सुक्खू कन्धर-समत्याड़ी मार्ग पर समत्याड़ी पुल जनता को समर्पित करेंगे तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्धन में विज्ञान प्रयोगशाला भवन का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री तदोपरांत एक विशाल जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000