युवा दायित्व के योगदान का उत्कृष्ट उदाहरण अनिकेत कुमार स्वरोजगार के साथ युवाओं को नशे के घातक दुष्प्रभावों की भी देतें हैं जानकारी

B.R.Sarena चंबा, मई 11–25
युवा-दायित्व का समाज में सकारात्मक योगदान का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हैं, चंबा नगर परिषद के तहत सुल्तानपुर मोहल्ले के युवा अनिकेत कुमार।

Advertisement

24 वर्षीय युवा अनिकेत कुमार अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के अनुरूप दसवीं कक्षा पास करने के पश्चात स्वरोजगार के माध्यम से अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाते हुए समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता में भी अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।

Advertisement

अनिकेत कुमार की दिनचर्या में एक तिपहिया वाहन के माध्यम से गन्ने का रस निकालकर उसे बेचना भी शामिल है।

Advertisement

अनिकेत कुमार बताते हैं कि सर्विस स्टेशन पर गाड़ियों को धोने का काम करने के बाद, वेल्डिंग, मैकेनिक आदि कार्य करते हुए उन्हें कुछ अलग करने की इच्छा हुई जो सहज भी हो और पैसा भी दिलाए तथा परिवार एवं मित्रों में बैठने का समय भी उपलब्ध करवाए।

Advertisement

उन्होंने बताया कि अपने प्रयासों को जारी रखते हुए सरकारी योजना स्वनिधि माइक्रो क्रेडिट से लाभ लेकर गन्ने का रस निकालने वाला तिपहिया वाहन खरीदा। आज 50 से 60 हजार रुपये प्रतिमाह कमा रहा हूं।

Advertisement

अनिकेत कुमार बताते हैं कि यह जमाना स्मार्ट वर्क का है। युवाओं के पास स्वरोजगार के बहुत से विकल्प हैं, साथ में सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं भी बहुत आसानी से उपलब्ध हैं।

स्थानीय मंदिर में सुबह और शाम अपनी सेवाएं देने वाले अनिकेत कुमार विशेषकर युवाओं को नशे से घातक दुष्प्रभावों की जानकारी भी प्रदान करते हैं।

उनका यह भी कहना है कि यदि हम छोटे-छोटे स्तर पर ईमानदारी से प्रयास करें, तो समाज में बड़े और सकारात्मक परिवर्तन लाए जा सकते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव के प्रेरक बनें

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000