मुख्यमंत्री सुक्खू बोले-पद आते-जाते रहते हैं, लोकतांत्रिक मूल्य जिंदा रहने चाहिए, बागियों ने किया धोखा


सीएम सुक्खू ने कहा कि जिला में कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने वालों ने पार्टी के साथ हमीरपुर से भी धोखा किया है। जिस जिला से सीएम होता है वहां पर पार्टी से धोखा जिला से भी धोखा ही है।
पद आते जाते-रहते हैं लेकिन लोकतांत्रिक मूल्य जिंदा रहने चाहिए। सरकार मजबूत है और पांच साल तक चलेगी। जिला के बागी विधायकों ने पार्टी और हमीरपुर के साथ धोखा किया है। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हमीरपुर के पक्का भरो में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को नसीहत देते हुए कहा कि वह पद की लालसा नहीं रखते हैं। भाजपा ने सत्ता हथियाने के लिए तमाम षड्यंत्र किए गए लेकिन सरकार पूरी मजबूती के साथ पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि जिला में कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने वालों ने पार्टी के साथ हमीरपुर से भी धोखा किया है। जिस जिला से सीएम होता है वहां पर पार्टी से धोखा जिला से भी धोखा ही है।