मुख्यमंत्री ने राज्य एकल खिड़की मंजूरी एवं निगरानी प्राधिकरण की 28वीं बैठक की अध्यक्षता की

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य सिंगल विंडो क्लीयरेंस की 28वीं बैठक की अध्यक्षता की प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित विस्तार प्रस्तावों में मेसर्स प्रॉक्टर एंड गैंबल होम प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्ताव शामिल हैं। लिमिटेड, आई.ए. काठा, तहसील बद्दी, जिला। शैंपू एवं डिटर्जेंट पाउडर के निर्माण के लिए सोलन, मैसर्स लोरियल इंडिया प्रा.लि. लिमिटेड, झाड़माजरी, तहसील बद्दी, जिला। हेयर कलरेंट और मेडिकेटेड टॉयलेट साबुन के निर्माण के लिए सोलन, मैसर्स काग इंडस्ट्रीज, वि.ला. मोगीनंद, तहसील नाहन, जिला। माल्टेड मिल्क फूड, आयुर्वेदिक उत्पाद स्वास्थ्य अनुपूरक आदि के निर्माण के लिए सिरमौर। मैसर्स फेरमेंटा बायोटेक लिमिटेड