एनआईसी का पोर्टल पांच दिन से बंद, नए वाहन खरीदने में आ रहीं दिक्कतें; जल्द दुरुस्त होने के आसार

एनआईसी का पोर्टल बंद होने से नए वाहनों के परमिट व पासिंग नहीं हो रही है। नए वाहनों में वीएलटी डिवाइस लगता है। अगर यह डिवाइस एक्टिवेट नहीं होता तो वाहनों की न तो पासिंग हो पाती है और न ही परमिट बनता है। न ही गाड़ी संचालक के नाम होती है। पोर्टल बंद होने से नए वाहन खरीदने में दिक्कतें पेश आ रही हैं।बीबीएन में लोग रोज एक दर्जन के करीब नए वाहन खरीद रहे हैं। 2021 के बाद परिवहन विभाग ने वाहनों में वीएलटीडी डिवाइस लगाना जरूरी कर दिया है।

Advertisement

 

Advertisement

अगर यह वाहन में नहीं लगता है तो न तो गाड़ी की पासिंग होगी और न ही एनपी परमिट बनेगा। 25 अप्रैल से परिवहन विभाग का एनआईसी पोर्टल बंद है।नए वाहन खरीदने वाले बलजीत सिंह, पवन सिंह, कमल चंद, सतपाल, नूर मोहम्मद, जगदीश, प्रभदीप, अमनदीप, जोगिंद्र सिंह, सूरज कुमार, हरकीरत सिंह, जगदीप, गुरचरण सिंह, सीताराम ने बताया कि उनके नए वाहनों की पासिंग व परमिट नहीं बन रहे हैं। वीएलटी डिवाइस एक्टिवेट न होने से नए वाहनों की पासिंग व परमिट और पुराने वाहनों के नेशनल परमिट नहीं बन रहे। इससे कई ट्रक बिना परमिट के बॉर्डरों पर रुके हुए हैं। यह वाहन पिछले पांच दिन से रुके हैं। वाहन संचालकों ने यह सोचकर ट्रक लोड कर दिए थे कि परमिट बन जाएगा, लेकिन वीएलटीडी के एक्टिवेट न होने से यह समस्या पैदा हो गई है।

Advertisement

नालागढ़ के एलांटा कंपनी के डीलर राजेंद्र, बोल्टी के प्रदीप कुमार ने बताया कि वीएलटी डिवाइस के एक्टिवेट न होने से यह समस्या पैदा हुई है। पांच दिनों से दर्जनों वाहन चालक परमिट को लेकर परेशान हैं। इसके अलावा यहां पर ब्लैक बॉक्स, टाटा एकुलेट कंपनियों के भी डीलर हैं। जिनके वाहन एनआईसी पोर्टल के बंद होने से खड़े हैं।

उधर, एनआईसी कंपनी के प्रबंधक जगजीत भारद्वाज ने बताया कि यह समस्याएं मुख्य कार्यालय के स्तर पर पेश आई हैं। इस बारे में मुख्यालय को मेल भेजी है। वीरवार तक पोर्टल के सुचारु चलने की उम्मीद है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000