मानकों को पूरा नहीं करने वाले नशा मुक्ति केंद्रों के खिलाफ करें कार्रवाई: भारद्वाज फोरलेन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की अधिकारी करें नियमित जांच योजनाओं को प्रत्येक गांव तक पहुंचाने में जनसहभागिता भी हो सुनिश्चित विधायक निधी तथा एमपी निधी के विकास कार्य तुरंत प्रभाव से करवाएं आरंभ

B.R.Sarena धर्मशाला, 21 फरवरी।
सांसद डा राजीव भारद्वाज ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्रों का नियमित तौर पर निरीक्षण किया जाए तथा मानकों को पूरा नहीं करने वाले संचालकों के खिलाफ मेंटर हेल्थ निदेशालय को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा जाए ताकि नशा मुक्ति केंद्रों का सही तौर पर संचालन हो सके। उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कालेज में सेंटर फार एक्सीलेंस मेंटल हेल्थ के भवन के निर्माण कार्य में भी तेजी लाई जाए इसके साथ ही रोगियों को सीटी स्कैन, एक्सरे तथा एमआरआई की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत लंबित भुगतान की भी जानकारी उपलब्ध करवाएं इसके साथ ही नुरपुर में क्रिटिकल केयर सेंटर बनाने का प्रस्ताव भी स्वास्थ्य विभाग शीघ्र भेजे ताकि आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
फोरलेन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की करें नियमित जांच
सांसद डा राजीव भारद्वाज ने शुक्रवार को धर्मशाला में स्कूल शिक्षा बोर्ड के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्र प्रयोजित योजनाओं की प्रगति का जायजा लेते हुए कहा कि फोरलेन की निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की जाए इसके साथ ही विभिन्न जगहों पर फोरलेन के निर्माण के कारण सड़कों की हालत भी खराब हुई तथा इस बारे में भी नेशनल हाइवे के अधिकारी पैच वर्क के लिए आवश्यक कदम उठाएं ताकि वाहनों के आवागमन में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्होंने राजोल-थानपुर तथा गुम्मा परौर हाइवे की मैपिंग तथा नगरोटा-रानीताल हाइवे की डीपीआर तैयार करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण संड़क योजना के चरण चार की मैपिंग की लिस्ट भी उपलब्ध करवाएं ताकि नई तकनीक से तैयार होने वाली सड़कों का शिलान्यास तथा निरीक्षण सुनिश्चित किया जा सके।
आंगनबाड़ी केंद्रों तथा मिड डे मील योजना में गुणवत्ता का रखें ध्यान
सांसद डा राजीव भारद्वाज ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र तथा मिड डे मील योजना बच्चों को स्वस्थ भविष्य के लिए आरंभ की गई हैं इसमें नियमित तौर पर आंगनबाड़ी केंद्रों तथा मिड डे मील योजना के तहत बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को चेक किया जाए इसमें स्थानीय लोग भी अपनी रचनात्मक भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मिड डे मील योजना में पौष्टिक भोजन पर विशेष तौर पर फोक्स किया जाए। उन्होंने कहा कि महिला बाल विकास विभाग कांगड़ा जिला में लिंगानुपात में सुधार के लिए भी लोगों को जागरूक करे।

Advertisement

योजनाओं को प्रत्येक गांव तक पहुंचाने में जनसहभागिता भी हो सुनिश्चित
सांसद डा राजीव भारद्वाज ने कहा कि योजनाओं एवं कार्यक्रमों को जनभागीदारी, जनप्रतिनिधियों के सहयोग के बिना पूर्ण से सफल नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जागरूकता शिविरों में जन प्रतिनिधियों सहित आम जनमानस को आमंत्रित किया जाए ताकि सभी लोग स्कीमों का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लोग स्वयं ही जिओ टैग करके अपना आवेदन कर सकते हैं इस तरह की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सार्थक कदम उठाने चाहिए। फसल बीमा योजना तथा अन्य कृषि से जुड़ी योजनाओं का पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारी आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को परंपरागत खेती से हटकर नगदी फसलें उगाने के लिए प्रेरित करना जरूरी है। सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा कि युवाओं को कृषि के क्षेत्र में इंटरप्रेन्योर बनाने के लिए भी प्रेरित करें उनका प्रगतिशील किसानों के साथ संवाद स्थापित करवाएं।
विधायक निधी तथा एमपी निधी के विकास कार्य तुरंत प्रभाव से करवाएं आरंभ
सांसद डा राजीव भारद्वाज ने कहा कि विधायक निधी तथा एमपी निधी के स्वीकृत कार्यों को तुरंत प्रभाव से आरंभ करवाया जाए ताकि आम जनमानस को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में ढिलाई किसी भी स्तर बर्दास्त नहंी की जाएगी। उन्होंने विकास खंड अधिकारियों तथा कार्यकारी अधिकारी स्थानीय निकायों को पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिए।
स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा के लिए अलग से बैठक बुलाई जाएगी
संसद डा राजीव भारद्वाज ने कहा कि स्मार्ट सिटी को लेकर पार्कों के संचालन, शौचालय सुविधा, सीवरेज तथा इलेक्टिक बसों के चलाने और कूड़ा कचरा संग्रहण के मामलों को उठाया गया है जिसको लेकर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ अलग से बैठक आयोजित की जाएगी ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में विधायक रणवीर निक्का और जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ तथा गैर सरकारी सदस्यों ने विकास कार्यों को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बैठक में जारी दिशा निर्देशों का पूरा पालन करने का भरोसा दिलाया। बैठक में पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000