हिमाचल न्यूज : इतिहास बेहतर भविष्य की नींव – संजय अवस्थी, रावमापा बथालंग के निर्माण कार्य पर व्यय किए जा रहे 3.51 करोड़ रुपए

अर्की। विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि इतिहास बेहतर भविष्य की नींव है और छात्रों को इतिहास से सीख लेनी चाहिए। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की उपण्डल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

Advertisement

संजय अवस्थी ने कहा कि भारत ने प्राचीन समय से ही विविध संस्कृतियों को समीप से देखा है और इनकी जानकारी सदैव बेहतर भविष्य के निर्माण में सहायक सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि इतिहास से ली गई सीख बेहतर मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि अपनी संस्कृति और संस्कारों की जानकारी के साथ देश व प्रदेश के इतिहास को भी आत्मसात करें।

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत विश्व में प्राचीन काल से ही अपने ज्ञान एवं मूल्य आधारित शिक्षा के लिए विख्यात रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने ज्ञान और मूल्यों को सदैव स्मरण रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य युवाओं का समग्र विकास सुनिश्चित बनाना है तथा इसके लिए युवा पीढ़ी को अपने रीती-रिवाजों, संस्कारों एवं संस्कृति की जानकारी देना आवश्यक है।
विधायक ने कहा कि उचित शिक्षा तथा आहार, विहार, नियम एवं व्यवहारिक ज्ञान की पूर्ण जानकारी ही युवाओं को बेहतर धनोपार्जन के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिक बनाएगी। इस दिशा में अध्यापकों एवं अभिभावकों को एकजुट प्रयास करना होगा।

Advertisement

संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा के सुदृढ़ीकरण और गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में 20 प्रतिशत बजट व्यय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए प्रदेश सरकार गम्भीर प्रयास कर रही है। सतत् समग्र मूल्यांकन के तहत छात्रों का पूरे वर्ष का परिणाम ऑनलाईन किया जा रहा है। विद्यालयों में पुस्तकालय के आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बथालंग के निर्माण कार्य पर 3.51 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है और यह कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कार्यक्रम आयोजन समिति को 21 हजार रुपए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 2100 रुपए देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त महिला मंडल बथालंग और रूपे की बेड़ तथा युवक मण्डल बथालंग को 11000-11000 रुपए देने की घोषणा की।

Advertisement

संजय अवस्थी ने इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया।उन्होंने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनीं तथा अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष मदन लाल शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा विद्यालय की मांगे प्रस्तुत की।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बथालंग की प्रधानाचार्य मोनिका गुप्ता ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
ग्राम पंचायत प्लानिया के प्रधान यशवंत सिंह, ग्राम पंचायत प्लानिया के उप प्रधान गोपाल सिंह, ग्राम पंचायत दाउंटी के उप प्रधान हीरा सिंह कौंडल, ग्राम पंचायत प्लानिया के पूर्व प्रधान संजय वर्मा, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, राज्य विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता देवेंदर कौंडल, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, खंड स्वास्थ्य अधिकारी अर्की डॉ. तारा चंद नेगी, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बी.आर. कश्यप, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांजू के प्रधानाचार्य पवन कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य बथालंग स्कूल संजीव गुप्ता, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी, अध्यापक, अभिभावक, छात्र तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000