भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन की सुरंगों में 47 करोड़ से बिछेगा संचार नेटवर्क

बिलासपुर  रेल विकास निगम लिमिटेड ने सामरिक दृष्टि से अहम भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन की सुरंगों में एकीकृत संचार प्रणाली स्थापित करने का ठेका कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड को 47 करोड़ दे दिया है। टेंडर की अनुमानित लागत आरवीएनएल ने 44 करोड़ रुपये रखी थी, जिसे कोंकण रेलवे ने सबसे कम दाम लगाकर अपने नाम किया।आरवीएनएल की चंडीगढ़ इकाई ने ओपन टेंडर जारी किया था।

Advertisement

 

Advertisement

तकनीकी बोली 18 मार्च को खोली गई थी। एजीएम जीवन राम शर्मा की अध्यक्षता में गठित मूल्यांकन समिति ने निविदा देने वाली पांच कंपनियों में से कोंकण रेलवे, इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड और रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को इस टेंडर के लिए चुना था। दो कंपनियों को तकनीकी मानकों पर अयोग्य घोषित कर दिया गया। 28 अप्रैल को बोली में कोंकण रेलवे ने 47 करोड़ रुपये की सबसे कम बोली लगाई, जबकि अन्य उपयुक्त कंपनियों की बोली इससे अधिक रही। समिति ने कोंकण रेलवे की तकनीकी क्षमता, पिछले अनुभव और लागत को देखते हुए इस काम को इसे देने की सिफारिश की, जिसे उच्च अधिकारियों द्वारा स्वीकृत किया गया।बताते चलें कि इस कार्य के तहत टनल नंबर एक से सात तक वीएचएफ कम्युनिकेशन, सीसीटीवी निगरानी, टेलीफोन, इंटरकॉम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और नेटवर्किंग प्रणाली स्थापित की जाएगी। सुरंगों में तकनीकों की स्थापना से ट्रेन संचालन के दौरान नियंत्रण कक्ष, लोको पायलट और अन्य कर्मियों के बीच त्वरित और निर्बाध संपर्क बना रहेगा।

Advertisement

 

Advertisement

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह व्यवस्था न केवल संचार को बेहतर बनाएगी, बल्कि आपात स्थिति में त्वरित सूचना के आदान-प्रदान और प्रतिक्रिया में भी अहम भूमिका निभाएगी। यह रेल लाइन भानुपल्ली से शुरू होकर बिलासपुर होते हुए बैरी तक जाएगी। कुल 63.1 किलोमीटर लंबी रेल लाइन को वर्ष 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000