बिलासपुर मैत्रीत सभा की बैठक का आयोजन


बिलासपुर मैत्रीत सभा की बैठक का आयोजन
रविवार को सोलन के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बिलासपुर मैत्री सभा की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक सभा के प्रधान मनीष कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई .इस बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई कार्यकारिणी का विस्तार को लेकर एवं सभा के सदस्यों के विस्तारीकरण को लेकर भी चर्चा की गई इस मौके पर सभा के प्रधान एवम् संस्थापक मनीष कुमार, वरिष्ठ उप प्रधान एवम् आजीवन सदस्य सुरेंद्र भट्टी, आजीवन सदस्य एवम् उप प्रधान आरएस चंदेल, सभा के महासचिव एवम् आजीवन सदस्य गौरव शर्मा , सभा के कोषाध्यक्ष एवम् आजीवन सदस्य जगदीश शर्मा , सभा के आजीवन सदस्य एवम् सदस्य विनोद कुमार सभा के आजीवन सदस्य अंकित शर्मा, पीसी पराशर,हीरानंद ठाकुर कश्मीरी सिंह कमल किशोर राजकुमार पराशर, जगदीश कुमार अश्विनी गौतम मौजूद रहे। यह जानकारी सभा के महासचिव एवं प्रेस सचिव गौरव शर्मा ने दी।