बाप 2 बेटों के साथ जुटा था चिट्टे के धंधे मे, पुलिस ने सभी को लिया लपेटे मे

सोलन मदन शर्मा 26 मई

Advertisement

दिनांक 12-03-2024 को पुलिस थाना धर्मपुर की टीम द्वारा आरोपियों *अभिषेक पुत्र श्री रघुवीर सिंह निवासी तह० कसौली जिला सोलन हि०प्र० उम्र 29 वर्ष व रजत शर्मा पुत्र श्री महेन्द्र शर्मा निवासी तह० व जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 30 वर्ष* को 9.29 ग्राम हैरोईन/चिटटा सहित गिरफतार किया गया था । उक्त मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ पर दिनांक 17-03-2024 को उक्त चिट्टा/हैरोईन के सप्लायर आरोपी *कपिल देव पुत्र श्री उदयभान निवासी चण्डीगढ़ व उम्र 36 वर्ष* को पुलिस थाना धर्मपुर की टीम द्वारा चण्डीगढ़ से गिरफ्तार किया गया ।

Advertisement


आरोपी कपिल पिछले 5 सालों से चिट्टा की तस्करी में संलिप्त था और अपने बेटों के साथ मिलकर चिट्टा तस्करी कर रहा था।जो इसका बेटा दिशान्त इस अभियोग में सह अपराधि था जो फ़रार चल रहा था जिसकी लगातार ट्रेकिग की जा रही थी। इसी क्रम में कार्यवाही करते हुये दिनाक 25-05-2024 को थाना धर्मपुर की पुलिस टीम द्वारा अभियोग में संलिप्त इस आरोपी *दिशांत गर्ग पुत्र कपिल देव निवासी चण्डीगढ़ UT उम्र 22 वर्ष* को चन्डीगढ़ से गिरफतार किया गया है।
मामले की जांच के दौरान पाया गया है कि आरोपी कपिल देव व इसके बेटे दीशान्त गर्ग व प्रवीण गर्ग चिट्टे का बहुत बड़ा नेटवर्क चलाते हैं जो नशे का सामान काफी समय से हिमाचल में सप्लाई करते आ रहे है।
जांच के दौरान यह भी पाया गया है कि परवाणू थाना में अभियोग सख्या 05/2024 में *आरोपी कुणाल व प्रकाश चन्द* से 6.21 ग्राम चिटटा ब्रामद हुआ था जिसकी Backward Linkages में *अमृतपाल सिंह* को गिरफतार किया गया था जिसके पास से 5.2 ग्राम चिटटा कपिल के होटल से , जो कि खजेडी चडीगढ़ में है, से बरामद हुआ था । अमृतपाल सिंह दीशान्त गर्ग व कपिल गर्ग के लिये चिट्टे की सप्लाई का काम करता था। अभियोग के अन्वेषण के दौरान दीशान्त गर्ग के भाई *प्रवीण गर्ग* को परवाणू पुलिस द्वारा दीशान्त व कपिल को छुपाने के जुर्म में धारा 212 भा0द0स0 तथा 21,29 ND&PS Act में गिरफतार किया गया था। दीशान्त व कपिल को इस मामले में माननीय उच्च न्यायालय हि०प्र० से अन्तरिम जमानत मिली थी परन्तु जांच के दौरान पाया गया कि इस दौरान भी यह दोनों चिटटा सप्लाई का धन्धा कर रहे थे

Advertisement

दिनाक 12-03-2024 को थाना धर्मपुर में दर्ज अभियोग में 9.29 ग्राम चिटटा की Backward Linkages से पता चला था कि इसके सप्लायर आरोपी दीशान्त गर्ग व कपिल गर्ग थे।
जांच के दौरान यह भी पाया गया कि शिमला के जतोग में एक युवक की चिट्टे की ओवरडोज से मौत हुई थी जिसमें शिमला पुलिस ने अभियोग संख्या 17/2024 थाना बालूगंज में अमृतपाल सिंह व प्रवीण गर्ग जिसको परवानू पुलिस टीम ने जेल भेजा था, की जेल से कस्टडी ट्रान्सफर करवाई थी ।
आरोपी दीशान्त गर्ग को आज दिनाक 26-05-2024 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है । मामले की जांच के दौरान पाया गया है कि यह आरोपी इससे पहले भी नशा तस्करी के धन्धे में संलिप्त रहा है तथा इसके विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत कुल दो मामले दर्ज है, जिनमें एक मामला थाना परवाणू तथा एक मामला चण्डीगढ़ के थाना से०-17 में दर्ज हैं । इन दोनों मामलों में इस आरोपी से क़रीब क्रमश: 300 ग्राम चिटटा/हैरोईन ब्रामद किया गया था ।यह आरोपी चिट्टा/हेरोईन का काफी बड़ा सप्लायर है. जो पिछले काफी समय में हिमाचल राज्य के कई हिस्सों में चिटटा सप्लाई का धन्धा कर रहा था । अभियोग का अन्वेषण जारी है।

Advertisement

*इस नेटवर्क के सभी आरोपी जेल में हैं।इस पूरे नेटवर्क को क़रीब पाँच महीनों में डिस्मेंटल किया गया है जिसमें अभी तक 8 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है।जाँच जारी है।*

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000