*बद्दी पुलिस द्वारा गुम हुए दो बच्चों को परिजनों से मिलाया गया*


स़ोलन बदी सुभाष शर्मा 30-01-2024*
दिनांक 28.01.2024 की रात को पुलिस जिला बद्दी के अतंर्गत महिला पुलिस थाना में दो बच्चों निवासी बिहार की गुमशुदगी की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी उप-निरिक्षक नरपत राम, महिला आरक्षी मधुबाला व आरक्षी परमींदर सिहं की टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए पूरी रात गुमशुदा बच्चों को ढूंढ निकालने के लिए अथक प्रयास किए और 24 घंटे के अंदर-अंदर गुमशुदा दोनों बच्चों को बरोटीवाला में स्थित एक निजी कम्पनी के पास से ढूंढ कर उनकी माँ को सौंपा। इस सकारात्मक कार्रवाई के माध्यम से बद्दी पुलिस ने समाज में विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबध्ता को दर्शाया है।
*सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, पुलिस थाना बद्दी में मामला दर्ज*
दिनांक 28/01/2024 को दावत्त चौक बद्दी के नजदीक एक तेज रफ्तारी ट्रक ने सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया। मरने वाले व्यक्ति की पहचान मोहन लाल शर्मा पुत्र श्री रती राम के रुप में हुई है जो की मूल रुप से गांव व डाकघर बलवेड़ा तहसील व जिला पटियाला पंजाब का रहने वाला था। हादसे के बाद ट्रक चालक मौका से ट्रक को भगाकर ले गया। जिसके खिलाफ भा0द0स0 की धारा 279, 304ए व 187 मोटर वाहन अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
*बददी पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही*
बद्दी पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मोटरवाहन अधिनियम के तहत 159 चालान किये ।
*बददी पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वालों पर कार्यवाही*
बद्दी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 18 चालान कोटपा अधिनियम के तहत किये तथा 2600/- रूपये जुर्माना किया गया है।