बजट पर तकरार, वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री में आर-पार*

B.R.Sarena Shimla 18/03/25

Advertisement

जयराम ठाकुर का आरोप; विकास ठप, बजट में भी कटौती

Advertisement

विधानसभा में मंगलवार को बजट पर चर्चा की शुरुआत नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि यह चरणबद्ध बजट किसी के समझ नहीं आ रहा है। अढ़ाई साल से विकास ठप है और अगले साल के लिए भी कैपिटल एक्सपेंडिचर बजट में काट दिया गया है। ऐसे में विकास के काम कैसे होंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि लोन को लेकर वर्तमान सरकार झूठा प्रचार कर रही है। सरकार का कहना है कि 17000 करोड़ लोन विरासत में मिला है। जयराम ठाकुर ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री बने थे, तो 50000 करोड़ पूर्व की कांग्रेस सरकारों का था।
कोई भी सरकार नो ड्यू सर्टिफिकेट देकर नहीं जाती, इसलिए पुरानी विरासत झेलनी पड़ती है। जयराम ठाकुर ने कहा कि जीएसटी कंपनसेशन और रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट को लेकर भी झूठा प्रचार हो रहा है। कांग्रेस ने सत्ता हथियाने के लिए झूठी गारंटीयां लोगों के सामने रखी। अब इन्हें पूरा करने के चक्कर में मध्यम वर्ग की कमर तोड़ी जा रही है। सरकार के तीसरे बजट में ग्रोथ भी सिर्फ 0.12 फीसदी है। जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अपनी सरकार में कोरोना काल में भी सैलरी और पेंशन लेट नहीं की, लेकिन वर्तमान सरकार गैर जरूरी खर्च कम नहीं कर पा रही है।
अधिकारी सरकार को घुमाते हैं, इन्होंने कई निपटा दिए
जयराम ठाकुर ने विधानसभा की ऑफिसर गैलरी की तरफ इंगित करते हुए कहा कि सरकारों को ये अधिकारी घुमाते रहते हैं। हम भी निपट गए, आप भी निपटा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मिल रहे पैसे पर राजनीतिक लोगों से तो उम्मीद नहीं है, लेकिन ब्यूरोक्रेसी से वह यह उम्मीद जरूर रखते थे कि जो मदद मिल रही है, उसका उल्लेख बजट में होना चाहिए था

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000