“प्यार, धोखा और हत्या: चंडीगढ़ में एयर होस्टेस ट्रेनिंग कर रही निशा सोनी की दिल दहला देने वाली मौत”

22 साल की निशा सोनी को परिवार ने घर से पढ़ाई के लिए भेजा था. वह तीन साल से चंडीगढ़ में एयर होस्टेस बनने की ट्रेनिंग ले रही थी. अब ना तो उसका एयर होस्टेस बनने का सपना पूरा हुआ और ना ही जान बची. जिस पुलिसकर्मी युवक से उसने प्यार किया, वह उसे धोखा दे रहा था. शादी और बच्चे का पिता युवराज सिंह लगातार उसे झांसा देता रहा और बाद में पूरे राज खुलने के डर से मोहाली पुलिस के कॉंस्टेबल ने उसे रोपड़ के पास भाखड़ा नहर में धक्का दे दिया. 22 जनवरी को निशा सोनी की लाश पटियाला से मिली है
जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह निशा घर आई थी और फिर चंडीगढ़ लौट गई. यहां पर सोमवार को निशा सेक्टर 34 में पीजी गई थी और फिर बाद में ब्यॉयफ्रेंड युवरात सिंह के साथ निकली. दोनों यहां पर लगे सीसीटीवी में भी एकसाथ नजर आए थे. मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की रहने वाली निशा सोनी को यह मालूम नहीं था, जिससे उसका प्रेमी शादी शुदा और एक बच्चे का पिता है. युवराज ने उसे झांसे में फंसा लिया और शादी का झांसा भी देता रहा.

Advertisement

निशा की बहन रितु सोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 जनवरी को निशा घर से चंडीगढ़ आ रही थीं. इस दौरान शाम को युवराज ने उसे कॉल किया था और कहा था कि वह उससे मिलता चाहता है. बहन ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी युवराज ने उसे वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी और उसने मोबाइल पर सारी बातें सुनी थी. इस दौरान शाम को साढ़े सात बजे उसकी बहन खरड़ पहुंची थी और फिर युवराज भी वहां पहुंचा था और उसकी बहन को साथ ले गया. बाद में उसने निशा को काफी मैसेज और कॉल्स की. लेकिन बाद में उसका फोन बंद आ रहा था. बाद में उन्हें पता चला कि युवराज ने रोपड़ के गांव पथरेड़ी के पास भाखड़ा नहर में धक्का दे दिया था, युवराज और निशा की पांच महीने पहले ही दोस्ती हुई थी. गौरतलब है कि निशा की बहन सेक्टर-123 न्यू सन्नी एनक्लेव खरड़ में रहती है और वे कुल 3 बहनें हैं. दो बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि निशा चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में फ्रैंकफिन संस्थान में एयर होस्टेस का कोर्स कर रही थी
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवराज मोहाली फेज-1 के एक स्पेशल सेल में तैनात है और वह मानूपुर, फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएस की धारा-103 के तहत केस दर्ज कर डिटेन कर लिया है. सूत्रों बताते हैं कि युवराज सिंह (33) पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है.उसने निशा को बताया था कि वह कुंवारा हैं. उधर, युवराज की पत्नी ऑस्ट्रेलिया गई है और कुछ दिन बाद उसे लौटना था. युवराज को इसी बात का डर था कि उसका भेद खुल जाएगा और इसी वजह से उसने निशा को मार डाला. उधर, पुलिस ने पटियाला के राजिंद्र अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया था और रोपड़ पुलिस को शव सौंपा. बाद में परिजनों को शव सौंप दिया गया है. मंडी पुलिस के एएसपी सागर चंद ने बताया कि रोपड़ पुलिस ने जोगिंद्रनगर पुलिस को मामले की जानकारी दी है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000