पूर्ण राज्यत्व दिवस पर धर्मपुर में राज्यस्तरीय समारोह की दिखेगी अनोखी शान मुख्यमंत्री करेंगे समारोह की अध्यक्षता

भव्यता के साथ सजेगा धर्मपुर, चमचमाती रोशनी में जगमगाएंगे महत्वपूर्ण स्थल और बाजार

Advertisement

विधायक चन्द्रशेखर ने ली अधिकारियों की बैठक

Advertisement

धर्मपुर(मंडी),मदन शर्मा 19 जनवरी।

Advertisement

विधायक चन्द्रशेखर ने कहा कि पूर्ण राज्यत्व दिवस पर 25 जनवरी को धर्मपुर कॉलेज मैदान में राज्य स्तरीय समारोह की अनोखी शान दिखेगी। धर्मपुर में पहली बार इस प्रकार का आयोजन हो रहा है इसलिए इसको लेकर संपूर्ण क्षेत्र में आनंद है। समारोह में 6 से 7 हजार लोग सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में इस समारोह के लिए धर्मपुर पूरी भव्यता के साथ सजेगा, बाजार और महत्वपूर्ण स्थल चमचमाती रोशनी से जगमगाएंगे।

विधायक चन्द्रशेखर समारोह के सफल आयोजन को लेकर सिद्धपुर में जिला के उपमंडल स्तरीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। बैठक में जिलाधीश अरिंदम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विधायक ने सभी अधिकारियों को तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

Advertisement

प्रदर्शनी, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे मुख्य आकर्षण

Advertisement

चन्द्रशेखर ने कहा कि समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। वहीं शानदार मार्चपास्ट और देश और प्रदेश की समृद्ध संस्कृति का दर्शन कराती सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगी। कार्यक्रम में मंडी के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों की संस्कृति के साथ ही देश के सभी राज्यों की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी।

करोड़ों की सौगात देंगे सीएम

विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री 25 जनवरी को धर्मपुर विधानसभा के लिए 70 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देंगे। इस मौके मुख्यमंत्री 14 परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
वहीं जिलाधीश अरिंदम चौधरी ने बताया कि समारोह के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों की 11 कमेटियां गठित की गई हैं। सभी को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। साजसज्जा से लेकर बैठने के प्रबन्धों और पार्किंग सुविधा, ठहरने, खाने समेत तमाम प्रबंधों को देखेंगी।
बैठक में एएसपी सागर चंद, एसडीएम धर्मपुर राजेंद्र गौतम, एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा समेत, जिला और धर्मपुर उपमंडल के अधिकारी उपस्थित रहे।

बाद में, विधायक ने अधिकारियों के साथ धर्मपुर कॉलेज मैदान का दौरा किया और वहां व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000