लोक निर्माण एवम् शहरी विकास मंत्री ने 7 करोड़ की लागत से निर्मित चायली–धारकुफर से बियुंट संपर्क सड़क का किया उद्घाटन

शिमला, ब्यूरो सुभाष शर्मा 12 मार्च, 2024

Advertisement

*** *** कैबिनेट मंत्री ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
शिमला 12 मार्च : प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज 7 करोड़ की लागत से निर्मित चायली–धारकुफर-बियुंट संपर्क सड़क का उद्घाटन किया । इस अवसर पर उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर परिवहन सुविधा की शुरुआत भी की।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कबहा कि सड़कें जीवन की भाग्य रेखाएं है सड़कों के बिना क्षेत्र का विकास संभव नहीं है विकास को आगे बढ़ाने के लिए हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना वर्तमान सरकार का मुख्य लक्ष्य है ।
उन्होंने कहा कि चायली–धारकुफर-बियुंट संपर्क सड़क जिसका आज शुभारंभ किया गया है यह सड़क पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 वीरभद्र सिंह तथा पूर्व विधायक सोहनलाल की देन है जिनके प्रयासों से इस सड़क को नवार्ड में डाला गया और सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत 10 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया है । उन्होंने कहा कि अभी बियुट गांव तक बस सुविधा उपलब्ध करवाई गई है आगे सड़क का निर्माण कार्य जारी है और शीघ्र ही इस सड़क को कडेची गांव से होते हुए टभोग सड़क से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि चायली–धारकुफर-बियुंट संपर्क सड़क का एक साल के भीतर मेटलिंग कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि जब यह सड़क पूर्ण हो जाएगी तो शिमला से देवीधार के लिए इस सड़क के माध्यम से बहुत कम समय लगेगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के 15 महीने के छोटे से कार्यकाल में शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अबतक 170 करोड़ की राशि स्वीकृत की जा चुकी है जिसमे सड़कों के निर्माण के साथ- साथ पेयजल, कम वोल्टेज समस्या निवारण तथा पंचायत क्षेत्र के विकास कार्य करवाएं जाएंगे ।
उन्होनें कहा कि ग्रामीणों की भावना को देखते हुए इस क्षेत्र की विभिन्न सड़कों को आपस मे मिलाने के लिए भी कार्य योजना तैयार की जाएगी । उन्होनें कहा कि छः करोड़ से निर्मित की जा रही शारडा से पनेहल सड़क का 3 करोड़ खर्च कर आधा कार्य कर लिया गया है और शेष निर्माण कार्य जारी है । इसी तरह बटोल- भूंग सड़क के लिए 40 लाख रूपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है ।
उन्होंने कहा कि बमोत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को शीघ्र ही अपग्रेड कर दिया जाएगा जबकि सुन्नी हस्पताल को 50 बिस्तरों से बढ़ाकर सौ बिस्तरों का हस्पताल करने के लिए सरकार द्वारा स्वीकृति दे दी गई है।
इस अवसर पर एसडीएम शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर, एससी लोक निर्माण विभाग दीपक राज चौहान, बीडीओ टुटू अनमोल, बीसीसी अध्यक्षा सरोज शर्मा, नगर निगम बालुगंज वार्ड पार्षद दलीप थापा, पीसीसी सचिव जितेन्द्र ठाकुर एवम् मोहन सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य लता वर्मा, बीसीसी सदस्य निधी ठाकुर, पार्टी के समस्त पदाधिकारी, स्थानीय ग्राम पंचायत नेरी की निवर्तमान प्रधान मंजूषा नरवाल व अन्य पंचायत प्रतिनिधि, पूर्व प्रधान फूलचंद ठाकुर एवम् देवेंद्र ठाकुर, सेवानिवृत कर्मचारी साफ के अध्यक्ष चमन ठाकुर, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, आसपास की पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि, नेरी बूथ स्तर के समस्त पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000