पुलिस थाना सदर, सोलन द्वारा त्वरित कार्रवाई, लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार

सोलन, मदन शर्मा 05 फरवरी 2025 –

Advertisement

श्रीमती मोनिका निवासी नजदीक बस स्टॉप, सपरून, तहसील व जिला सोलन द्वारा पुलिस थाना सदर, सोलन में दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार, वह गृहिणी हैं और उनके पति विदेश में कार्यरत हैं। वह अपनी चार वर्षीय बेटी तथा अपनी गॉड सिस्टर के साथ किराए के मकान में रहती हैं।

दिनांक 05 फरवरी 2025 को लगभग 1:30 बजे, जब वह तीनों जटोली मंदिर की ओर सीढ़ियों वाले मार्ग से जा रहे थे, तो रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें रोककर चाकू जैसी वस्तु दिखाकर धन की मांग की। भयभीत होकर उन्होंने आरोपी को ₹3,700 सौंप दिए। इसी दौरान, ऊपर से दो लड़कियों के आते ही आरोपी झाड़ियों की ओर भाग गया।

घटना की सूचना प्राप्त होते ही, पुलिस थाना सदर, सोलन में भारतीय दंड संहिता की धारा 308(5) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा तत्काल जांच प्रारंभ की गई।

आरोपी की पहचान एवं गिरफ्तारी

पुलिस टीम द्वारा तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों का विश्लेषण कर आरोपी शबीर पुत्र मुश्ताक, निवासी शमरोग, जटोली, आयु 33 वर्ष को कोठों के ऊपर जंगल से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शराब पीने का आदी है तथा घटना के समय भी उसने मद्यपान किया हुआ था। आर्थिक तंगी के कारण उसने इस अपराध को अंजाम दिया और पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

आगे की कार्रवाई

मामले की गहन जांच जारी है एवं आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं, ताकि न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जा सके।

पुलिस प्रशासन आमजन से अपील करता है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000