पुलिस थाना कुनिहार द्वारा नाकाबंदी के दौरान 307 ग्राम चरस बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार


सोलन मदन शर्मा
अभियोग संख्या 14/2025, दिनांक 14-02-2025, धारा 20, 29 एन.डी. एंड पी.एस. एक्ट, पुलिस थाना कुनिहार
दिनांक 13/14-02-2025 की रात्रि को पुलिस थाना कुनिहार की टीम थाना क्षेत्र में गश्त एवं अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से तैनात थी। इस दौरान टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि सुबाथू की दिशा से एक सफेद रंग की गाड़ी कुनिहार की ओर आ रही है, जिसमें दो व्यक्ति सवार हैं और वे कुनिहार क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के उद्देश्य से घूम रहे हैं।
प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकाम ग्रोनघाटी में नाकाबंदी स्थापित कर संदिग्ध वाहन को रोककर जांच की। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें सवार दो व्यक्तियों—केवल राम पुत्र श्री बली राम, निवासी गांव नावनी, डाकघर खा पुलवाहल, तहसील चौपाल, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश, उम्र 49 वर्ष, एवं राजू पुत्र श्री पदम सिंह, निवासी गांव नावनी, डाकघर खा पुलवाहल, तहसील चौपाल, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश, उम्र 39 वर्ष—के पास से 307 ग्राम चरस बरामद हुई।
इस संबंध में पुलिस थाना कुनिहार में एन.डी. एंड पी.एस. एक्ट की धारा 20 व 29 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अन्वेषण के दौरान अपराध में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया। दोनों आरोपियों को आज दिनांक 14-02-2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, गिरफ्तार व्यक्तियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।